Friday, September 07, 2012

August 2012 Important Current affairs for Bank and other Exams Part- 1


वित्तवर्ष 2012-13 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए जीडीपी में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि:- सांख्यिकी और क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने स्थिर (2004-05) और वर्तमान मूल्यों पर 2012-13 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान 31 अगस्त 2012 को जारी किए.  वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही के लिए स्थिर (2004-05) मूल्यों पर वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य निर्धारण के आधार पर तिमाही जीडीपी 1306276 करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया गया है जबकि वित्तवर्ष 2011-12 की पहली तिमाही में यह 1238738 करोड़ रूपये था जो 5.5 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है.
 वित्तवर्ष 2011-12 की पहली तिमाही की तुलना में 2012-13 की पहली तिमाही में जिन क्षेत्रों में आर्थिक दृष्टि से पर्याप्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, उनमें निर्माण क्षेत्र में 10.9 प्रतिशत, वित्त, बीमा, रीयल इस्टेट और बिजनेस सेवाओं में 10.8 प्रतिशत और समुदाय, सामाजिक तथा निजी सेवाओं में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है. इस अवधि के दौरान अन्य क्षेत्रों जैसे कृषि, वन्य और मत्स्य पालन में 2.9 प्रतिशत, खनन और उत्खनन में 0.1 प्रतिशत, निर्माण, 0.2 प्रतिशत, बिजली, गैस और जलापूर्ति में 6.3 प्रतिशत और व्यापार, होटलों, परिवहन और दूरसंचार में 4.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
 वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में कृषि से जीडीपी के अनुमान एकत्र करने के लिए इस्तेमाल किए गए, कृषि और सहकारिता विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषि वर्ष 2011-12 (जून 2012 में समाप्त) के रबी मौसम के दौरान अनाजों के उत्पादन में पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि चावल के उत्पादन में 16.6 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। व्यवसायिक फसलों में, तिलहनों के उत्पादन में 2011-12 के रबी मौसम के दौरान 12.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि कपास और गन्ने के उत्पादन में क्रमश: 6.7 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई.
 आधार वर्ष 2004-05 के साथ औद्योगिकी उत्पादन के सूचकांक के अनुसार 2012-13 की पहली तिमाही के दौरान खनन, निर्माण और विद्युत सूचकांक में क्रमश: (-) 1.1 प्रतिशत, 0.7 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि 2011-12 की पहली तिमाही के दौरान इन क्षेत्रों में क्रमश: 0.6 प्रतिशत, 7.7 प्रतिशत और 8.3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.
 निर्माण क्षेत्र के प्रमुख संकेतकों खासतौर से सीमेंट के उत्पादन में 11.0 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई और तैयार इस्पात की खपत में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
 सेवा क्षेत्रों में, रेलवे के प्रमुख संकेतकों जैसे कुल टन किलोमीटर और यात्री किलोमीटरों में क्रमश: 1.2 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई. परिवहन क्षेत्र में व्यवसायिक वाहनों की बिक्री, प्रमुख बंदरगाहों में लाए ले जाए गए सामान, नागर विमानन द्वारा लाए ले जाए गए सामान और विमानों से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में क्रमश: 6.1 प्रतिशत, (-) 5.5 प्रतिशत, (-) 4.7 प्रतिशत और 2.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. अन्य प्रमुख संकेतकों जैसे बैंक जमा खातों और बैंक कर्जों में जून 2012 तक क्रमश: 15.9 प्रतिशत और 18.6 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई.
वित्तवर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में वर्तमान मूल्यों पर वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य निर्धारण पर जीडीपी 2178778 करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया गया है जो वित्तवर्ष 2011-12 की पहली तिमाही में 1919286 करोड़ रूपये था. यह 13.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है.
 खाद्य वस्तुओं, निर्मित उत्पादों, विद्युत और अन्य वस्तुओं के संबंध में थोक मूल्य सूचकांक में क्रमश: 10.8 प्रतिशत, 5.2 प्रतिशत, 4.0 प्रतिशत और 7.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 10.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई.
 वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई) 1281799 करोड़ रूपये का अनुमान लगाया गया है जबकि वित्तवर्ष 2011-12 की पहली तिमाही में यह 1138337 करोड़ रूपये था. वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में स्थिर (2004-05) मूल्यों पर पीएफसीई 815319 करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया गया है जबकि 2011-12 की पहली तिमाही में यह 784113 करोड़ रूपये था. बाजार मूल्यों पर जीडीपी के संदर्भ में, वर्तमान और स्थिर मूल्यों पर पीएफसीई की दरें 56.0 प्रतिशत और 59.5 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है जबकि 2011-12 की पहली तिमाही में यह क्रमश: 55.8 प्रतिशत और 59.5 प्रतिशत थी.
 वित्तवर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में वर्तमान मूल्यों पर सरकारी अंतिम उपभोग व्यय (जीएफसीई) 267337 करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया गया है जबकि 2011-12 की पहली तिमाही में यह 224124 करोड़ रूपये था. वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में स्थिर (2004-05) मूल्यों पर जीएफसीई 151747 करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया गया है जबकि 2011-12 की पहली तिमाही में यह 139179 करोड़ रूपये था. बाजार मूल्यों पर जीडीपी के संदर्भ में, वर्तमान और स्थिर मूल्यों पर जीएफसीई की दरें क्रमश: 11.7 प्रतिशत और 11.1 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है जबकि 2011-12 की पहली तिमाही में यह क्रमश: 11.0 प्रतिशत और 10.6 प्रतिशत थी.
 वित्तवर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में वर्तमान मूल्यों पर सकल स्थिर पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) 684893 करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया गया है जबकि 2011-12 की पहली तिमाही में यह 636371 करोड़ रूपये था. वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में स्थिर (2004-05) मूल्यों पर जीएफसीएफ 449701 करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया गया है जबकि 2011-12 की पहली तिमाही में यह 446754 करोड़ रूपये था. बाजार मूल्यों पर जीडीपी के संदर्भ में, वर्तमान और स्थिर मूल्यों पर जीएफसीएफ की दरें क्रमश: 29.9 प्रतिशत और 32.8 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है जबकि 2011-12 की पहली तिमाही में यह क्रमश: 31.2 प्रतिशत और 33.9 प्रतिशत थी.
 स्थिर (2004-05) और वर्तमान मूल्यों पर 2010-11, 2011-12 और 2012-13 की पहली तिमाही के लिए व्यय और आर्थिक गतिविधियों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य निर्धारण पर जीडीपी अनुमान 1 से 4 पत्रक में दिये जा रहे हैं.
विकलांगों का ओलंपिक खेल पैरालिंपिक-2012 लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में प्रारम्भ:- पैरालिंपिक-2012 (विकलांगों का ओलंपिक खेल) का उद्घाटन समारोह लंदन के ओलंपिक स्टेडियम में 29 अगस्त 2012 को किया गया. आयोजन का उद्घाटन प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग्स के कार्यक्रम से हुआ. इस समारोह में 80 हजार दर्शकों ने भाग लिया. पैरालिंपिक में ब्रिटेन के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले 84 वर्षीय माग्रेट मोघन ने मशाल जलाई. मोघन ने रोम में वर्ष 1960 में हुए पैरालिंपिक में तीरंदाज़ी में स्वर्ण पदक जीता था.
पैरालिंपिक-2012 का आयोजन 29 अगस्त 2012 से 9 सितंबर 2012 तक किया जाना है. इसमें 164 देशों के  4200 खिलाड़ी भाग रहे हैं. ब्रिटेन के 300 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह के अंतिम दौर में अफगानिस्तान में अपने पैर गंवा चुके रॉयल मरीन कमांडो जो टाउनसेंड ने पैरालिंपिक  मशाल मार्गेट मोघन को दी. विकलांगों के लिए ओलंपिक खेल अर्थात पैरालिंपिक का आयोजन पहली बार वर्ष 1948 में लंदन में ही हुआ था.
नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लान-2020 के मिशन दस्तावेज को मंजूरी:- केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रफुल्ल पटेल की अध्यक्षता में हुई नेशनल काउंसिल फार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (एनसीईएम) की पहली बैठक में नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लान-2020 के मिशन दस्तावेज को मंजूरी दे दी गई. इस मिशन का उद्देश्य वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है. साथ ही इस मिशन में सभी श्रेणियों के बिजली और बैटरी से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने की योजना है.
इस मिशन के लिए अग्रिम आठ वर्षो (2020) में 20 से 23 हजार करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 12 से 13 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से प्रदान किए जाने जाएंगे.
आर्थिक सुधारों के बाद पहली बार शहरों की तुलना में ग्रामीण भारत में खर्च की वृद्धि: क्रिसिल:- साख निर्धारण एजेंसी क्रिसिल ने भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होने वाले खर्च पर एक अध्ययन रिपोर्ट 29 अगस्त 2012 को जारी की. साख निर्धारण एजेंसी क्रिसिल के अध्ययन के अनुसार वर्ष 2009-10 और वर्ष 2011-12 के दौरान ग्रामीण भारत का अतिरिक्त खर्च (उपभोग) 3.75 लाख करोड़ रुपए रहा जो शहरी लोगों के अतिरिक्त उपभोग (2.9 लाख करोड़ रुपये) से अधिक है. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2004-05 से वर्ष 2009-10 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण क्षेत्र के रोजगार में 88 प्रतिशत की वृद्धि हुई. जबकि वहीं इस दौरान कृषि क्षेत्र में कार्यरत लोगों की संख्या 24.9 करोड़ से घटकर 22.9 करोड़ हो गई. रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक दो ग्रामीण परिवारों में से एक के पास मोबाइल फोन है. यहां तक कि देश के बिहार और ओडिशा जैसे गरीब राज्यों में भी प्रत्येक तीन में से एक ग्रामीण परिवार के पास मोबाइल फोन है.
   क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009-10 में 14 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास दोपहिया वाहन था. यह आंकड़ा वर्ष 2004-05 की तुलना में दोगुना है.

अमेरिकी संस्था यूएसएआईडी द्वारा शहरी गरीबों हेतु स्वास्थ्य प्रणाली पर रिपोर्ट जारी:- भारत में अमेरिका की महिला राजदूत नैनसी पॉवेल ने शहरी गरीबों हेतु स्वास्थ्य प्रणाली (Making Health Systems Work for Urban Poor) नामक एक रिपोर्ट 27 अगस्त 2012 को जारी की. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के गरीब परिवारों में पैदा होने वाले 74 प्रतिशत बच्चे अपना पांचवां जन्म दिन नहीं मना पाते. ऐसे परिवारों से संबंध रखने वाले 55 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु प्रथम वर्ष में ही हो जाती है. रिपोर्ट के अनुसार अन्य परिवारों में शिशु मृत्यु दर प्रथम वर्ष में 38 प्रतिशत है जबकि 5वें वर्ष तक ऐसे परिवारों के भी 42 प्रतिशत बच्चे दम तोड़ देते हैं. यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार के सामाजिक सुविधा संगम तथा अमेरिकी संस्था यूएसएआइडी (United States Agency for International Development, USAID) ने तैयार की है.
भारत को वियतनाम में आयोजित आठवीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप में 10 पदक:- भारत ने आठवीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप में कुल 10 पदक जीते, जिनमें 1 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में भारत चौथे स्थान पर रहा. वियतनाम के हो ची मिन सिटी में 17 से 26 अगस्त 2012 तक आयोजित आठवीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप में चीन पहला स्थान पर, ईरान ने दूसरा स्थान पर और वियतनाम तीसरे स्थान पर रहा. बिमोलजीत सिंह ने लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता में पदक जीता. उन्हें इस बार इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. बिमोलजीत सिंह इस प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. बिमोलजीत सिंह वर्ष 2012 के अर्जुन पुरस्कार के लिए भी चयनित हुए हैं.

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित हैं: :- भारत की ओर से एकमात्र रजत पदक संतोष कुमार ने जीता.
बिमोलजीत, पवन गुप्ता, भाभाजीत चौधरी, ओ जोय सिंह, वाई संतोई देवी, अनुपमा देवी, पूजा कादियान, बिजेता चानू और बिशाखा मलिक ने कांस्य पदक जीता.
इंडियाज इंटरनल सिक्योरिटी: द एक्चुअल कंसर्न नामक पुस्तक में सरकारी नीतियों की आलोचना:- इंडियाज इंटरनल सिक्योरिटी: द एक्चुअल कंसर्न नामक पुस्तक सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आइजी) एनसी अस्थाना एवं उनकी पत्नी अंजली निर्मल ने मिलकर लिखा. इस पुस्तक में कश्मीर समेत आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अनेक मुद्दों पर सरकारी नीतियों की आलोचना की गई है. पुस्तक के अनुसार कश्मीर में जबरदस्त भारत विरोधी अंदरूनी लहर है, जो केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के एकदम विपरीत है. एनसी अस्थाना सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आइजी) हैं. वह नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बने विशेष दल कोबरा (anti-Naxal unit CoBRA) के प्रमुख हैं.
उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद का 895.63 एकड़ भूमि सिंचाई विभाग को वापस करने का निर्णय:- उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली स्थित यमुना नदी के बाएं किनारे पर शाहदरा दिल्ली रोड के नीचे से चिल्ला रेगुलेटर तक सिंचाई विभाग की जनूबी चारागाह व दूसरी 895.63 एकड़ भूमि दिल्ली राज्य के सिंचाई विभाग को वापस करने का निर्णय लिया.
चीन द्वारा अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल डोंगफेंग-41 का सफल परीक्षण:- चीन ने अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल डोंगफेंग-41 का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 14 हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. यह विश्व के किसी भी देश पर हमला करने की क्षमता रखती है. इस मिसाइल का परीक्षण जुलाई 2012 में किया गया. डोंगफेंग-41 एक समय में 10 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह मिसाइल उन ठिकानों को भी नष्ट कर सकती है जहां से हमला होने की संभावना है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा आदित्य बिड़ला ग्रुप को लिविंग मीडिया में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी
टाटा स्टील ने सहयोगी कंपनी टाटा स्पंज आयरन में हिस्सेदारी बढ़ाई:- टाटा स्टील ने अपनी सहयोगी कंपनी टाटा स्पंज आयरन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 प्रतिशत कर दी. इससे पहले टाटा स्पंज में टाटा स्टील की 39.74 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.
अदिति मुखर्जी का व‌र्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन के नॉर्मन बोरलाग पुरस्कार हेतु चयन:- अदिति मुखर्जी का नॉर्मन बोरलाग पुरस्कार के लिए चयन किया गया. अदिति मुखर्जी इस पुरस्कार हेतु चयनित होने वाली पहली भारतीय हैं. यह पुरस्कार व‌र्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है. अदिति नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान की शोधकर्ता हैं. उन्होंने भू-जल पर शोध किया है. उनके शोध से पश्चिम बंगाल के किसानों को लाभ मिला. पुरस्कार के तहत 10 हजार डॉलर (करीब साढ़े पाच लाख रुपये) की राशि दी जाती है.
रॉबर्टा विंसी ने वर्ष 2012 का डब्ल्यूटीए टेक्सास ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग का खिताब जीता:- इटली की टेनिस खिलाड़ी रॉबर्टा विंसी ने वर्ष 2012 का डब्ल्यूटीए टेक्सास ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग का खिताब 24 अगस्त 2012 को जीता. उन्होंने फाइनल मुकाबले में सर्बिया की जेलेना जानकोविक को पराजित किया.
भारत, अफगानिस्तान और ईरान संयुक्त कार्य समूह स्थापित करने पर सहमत:- भारत, ईरान और अफगानिस्तान चाबहार बंदरगाह के द्वारा व्यापार और आवागमन बढ़ाने के लिए संयुक्त कार्य समूह स्थापित करने पर सहमत हुए. ईरान की राजधानी तेहरान में 26 अगस्त 2012 को संपन्न हुई त्रिपक्षीय वार्ता में यह निर्णय लिया गया. यह बैठक गुटनिरपेक्ष देशों की 16वीं बैठक से पूर्व आयोजित की गई. तीनों देशों के प्रतिनिधि चाबहार बंदरगाह के द्वारा व्यापार और आवागमन बढ़ाने के लिए अगले तीन महीनों में बैठक करने पर भी सहमत हुए. चाबहार बंदरगाह दक्षिण-पूर्वी ईरान में स्थित है.
 बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश सचिव रंजन मथाई ने किया. ईरान की ओर से वहां के विदेश मंत्री डाक्टर अब्बास अगराची और अफगानिस्तान की ओर से वहां के उप विदेश मंत्री अब्दुल याई इस बैठक में उपस्थित थे.
अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ईरान के विदेशमंत्री अली अकबर सलाही के साथ 27 अगस्त 2012 को द्विपक्षीय वार्ता आयोजित किया. ईरान 16वें गुटनिरपेक्ष देशों की बैठक की मेजबानी कर रहा है.
इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपुल की ओर से रंजित लाल, शांति देवी और निर्मल कांति सम्मानित:- बाल साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए तीन भारतीयों-लेखक रंजित लाल, व्याख्याता शांति देवी और अनुवादक निर्मल कांति भट्टाचार्य को इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपुल (International Board on Books for Young People) की ओर से डिप्लोमा प्रदान कर सम्मानित किया गया.
केके बिरला फाउंडेशन के निदेशक निर्मल कांति भट्टाचार्य को सुनील गंगोपाध्याय की बांग्ला रचना भोयोंकर सुंदोर के अंग्रेजी अनुवाद के लिए सम्मानित किया गया. जोकि अंग्रेजी में द ड्रेडफुल ब्यूटी के शीर्षक से लिखी गई.
रंजित को उनकी रचना फेसेज इन द वाटर के लिए सम्मानित किया गया. यह पुस्तक पेंग्विन ने प्रकाशित की है जो भारत में होने वाली कन्या भ्रूण हत्याओं पर आधारित है.
मधुबनी कलाकार शांति ने बायोस्कोप नामक पुस्तक की व्याख्या की. जिसमें मिथिला के पास बसे एक गांव की कहानी है.
वर्ष 2012 के इस सम्मान समारोह में 58 देशों से 44 भाषाओं के 169 बाल साहित्यकारों को शामिल किया गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाल साहित्य के क्षेत्र में दिया जाना वाला यह श्रेष्ठ पुरस्कार है. इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपुल संस्था की स्थापना 1953 में स्विट्जरलैंड में की गई थी.
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक कार्ल मेहता राष्ट्रपति इनोवेशन फेलो के सदस्य के रूप में चयनित:- भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक कार्ल मेहता का अमेरिका के राष्ट्रपति इनोवेशन फेलो (Presidential Innovation Fellow) के सदस्य के रूप में चयन किया गया. उनके अलावा 17 अन्य लोग भी इस सूची में शामिल हैं. कार्ल मेहता इस सूची में स्थान पाने वाले एक मात्र भारतीय हैं. उनके द्वारा द 20 परसेंट आफ इनिसिएटिव पर काम किया जाना है.
साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग पर आजीवन प्रतिबंध वापस लिए गए सभी पुरस्कार:- सात बार टूर डि फ्रांस के चैंपियन साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से उनके द्वारा जीते गए सभी पुरस्कार 24 अगस्त 2012 को वापस ले लिए गए. साथ ही उन पर आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया गया. लांस आर्मस्ट्रांग पर अमेरिकी डोपिंग एजेंसी (यूएसएडीए) की ओर से लगाए गए डोपिंग के आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई नहीं लड़ने के फैसले के बाद यह निर्णय किया गया. लांस आर्मस्ट्रांग पर 1 अगस्त 1998 से प्रतिबंध लगाया गया. 1 अगस्त 1998 के बाद ही लांस आर्मस्ट्रांग ने सारे पुरस्कार जीते थे.
परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-2 का परीक्षण:- परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल पृथ्वी-2 का 25 अगस्त 2012 को सफल परीक्षण किया गया. अत्याधुनिक स्वदेशी मिसाइल पृथ्वी-2 का परीक्षण चांदीपुर में स्थित समन्वित प्रक्षेपण स्थल से किया गया.  चांदीपुर ओडिशा राज्य के बालासोर जिले में स्थित है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित तीन मिसाइलें- पृथ्वी-I सेना के लिए, पृथ्वी-II वायु सेना के लिए एवं धनुष जल सेना के लिए की गई. पृथ्वी-II एक एकल चरण तरल प्रणोदक मिसाइल है जो कि 500 किलोग्राम के हथियार ले जाने में सक्षम है.    यह 350 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है.
पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित फिल्म अभिनेता अवतार किशन हंगल का मुम्बई में निधन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से पराजित कर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप-2012 जीत लिया:- भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को मैन ऑफ द मैच और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान विलियम बोसिस्टो को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविल शहर के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में 26 अगस्त 2012 को खेला गया. बीसीसीआई ने टीम के विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 20-20  लाख रुपए के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.
केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड में भारत के गवर्नर नियुक्त:- केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम को अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड में भारत का गवर्नर नियुक्त किया गया. उन्होंने प्रणब मुखर्जी का स्थान लिया. उनकी यह नियुक्ति 1 अगस्त से प्रभावी है. साथ ही आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम को इस बैंक के बोर्ड में वैकल्पिक गवर्नर नियुक्त किया गया. उन्होंने आर गोपालन का स्थान लिया.( अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक एक विकास बैंक है. इसकी स्थापना वर्ष 1964 में अफ्रीका में आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई. अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक अपने सदस्य देशों में निवेश करने वाले अफ्रीका के देशों और निजी कंपनियों को ऋण देते है. इस बैंक पर सभी सदस्य देशों का स्वामित्व है और यह जनहित और गरीबी हटाने के उद्देश्य से काम करता है.)
द्रोणाचार्य पुरस्कार ध्यानचंद पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2012 घोषित :- केंद्र सरकार ने वर्ष 2012 के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 24 अगस्त 2012 को घोषित किए. द्रोणाचार्य पुरस्कार संबंधी चयन समिति की अध्यक्षता पूर्व ओलंपियन असलम शेरखां ने जबकि ध्यानचंद पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार संबंधी चयन समितियों की अध्यक्षता पीके देब ने की. द्रोणाचार्य पुरस्कार-2012
क्रम संख्या           नाम       खेल
1.         वीरेन्द्र पुनिया       एथेलेटिक्स
2.         सुनील डबास        कबड्डी (महिला)
3.         यशवीर सिंह        कुश्ती
4.         हरेन्द्र  सिंह          हॉकी
5.         डॉ. सत्यपाल सिंह पारा स्पोर्ट्स (एथेलेटिक्सं)
6.         जेएस भाटिया      एथेलेटिक्सय*
7.         भवानी मुखर्जी      टेबल टेनिस*
8.         बीआई फर्नानडिस  मुक्केबाजी

*आजीवन उपलब्धि के लिए
सामान्यतः किसी कैलंडर वर्ष में पांच से अधिक द्रोणाचार्य पुरस्कार नहीं दिये जाते तथापि इस बात को ध्यान में रखते हुए कि वर्ष 2012 में ओलंपिक खेल और पारा ओलंपिक खेल हुए हैं और खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन में प्रशिक्षकों ने उल्लेखनीय योगदान किया है सरकार ने वर्ष 2012 के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कारों की संख्या पांच से बढ़ाकर आठ करने का निर्णय लिया.
 (ख) ध्यानचंद पुरस्कार
क्रम संख्या           नाम       खेल
1.         जगराज सिंह मान एथेलेटिक्स
2.         गनदीप कुमार       हॉकी
3.         विनोद कुमार       कुश्ती
4.         सुखबीर सिंह टोकस           पारा स्पोर्ट्स

किसी विशिष्ट‍ वर्ष में तीन से अधिक ध्यानचंद पुरस्कार नहीं दिये जाते BUT इस बात को ध्यान में रखते हुए कि वर्ष-2012 पारा ओलंपिक खेलों का वर्ष है. मंत्रालय ने वर्ष 2012 के लिए ध्यानचंद पुरस्कारों की संख्या तीन से बढ़ाकर चार करने का फैसला लिया.
(ग) राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2012
क्रम संख्या                       वर्ग                                            राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्का‍र 2012 के लिए अनुमोदित संगठन
1.         समुदाय खेल पहचान और उभरती युवा प्रतिभा का शिक्षण           भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल)
2.         खेल श्रेष्ठता के लिए वित्तीय सहायता  रेल खेल प्रोत्सा‍हन बोर्ड (आरएसपीबी)
3.         श्रेष्ठ खेल अकादमियों की स्थापना और प्रबंधन   सर्विसिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड  (एसएससीबी)
4.         खिलाडि़यों को रोजगार देना और खेल कल्याण उपाय     एयर इंडिया खेल प्रोत्साहन बोर्ड


द्रोणाचार्य और ध्यांनचंद पुरस्कार विजेताओं को लघु मूर्ति और प्रशस्ति पत्र के अलावा प्रत्येक को पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है. जबकि राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित संगठनों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिये जाते हैं.
भारत में एक अंतरराष्ट्रीय मानव विकास केंद्र स्थापित करने संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर:- भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (Indian Institute of Advance Study, IIAS) शिमला में एक अंतरराष्ट्रीय मानव विकास केंद्र स्थापित करने संबंधी एक समझौते पर  किए गए. यह समझौता केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्रालय (Human Resource Development Ministry, HRD), तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के मध्य किया गया. इस समझौते पर हस्ताक्षर यूएनडीपी के प्रतिनिधि लुईस ग्रांड (Lise Grande) और भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के निदेशक पीटर रोनाल्ड डिसूजा द्वारा 23 अगस्त 2012 को किया गया.
केंद्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) द्वारा 5 तेल व गैस ब्लॉक के आवंटन को मंजूरी:- इन ब्लॉकों की नीलामी वर्ष 2010 में नेल्प-9 (New Exploration Licensing Policy) के तहत की गई थी. मुंबई बेसिन के गहरे समुद्र में स्थित ब्लॉक एमबी-डीडब्ल्यूएन 2010-1 का आवंटन ब्रिटेन स्थित बीजी एक्सप्लोरेशन और बीएचपी बिल्टन पेट्रोलियम के कंसोर्टियम को किया गया. इसी बेसिन के उथले पानी में स्थित एक ब्लॉक ऑयल इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रो रिसोर्सेज के कंसोर्टियम को मिला. असम-अकरम बेसिन का एक ब्लॉक प्राइज पेट्रोलियम और एबीजी एनर्जी के गठजोड़ को प्रदान किया गया. अरब सागर स्थित खंभात की खाड़ी का एक ब्लॉक डीप एनर्जी के कंसोर्टियम और एक ब्लॉक ओएनजीसी को मिला. यह जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने दी.
वाल्ट डिज्नी सहित 10 एफडीआई प्रस्तावों को केंद्र सरकार की स्वीकृति :- केंद्र सरकार ने वाल्ट डिज्नी के 1000 करोड़ रुपए के विदेशी निवेश प्रस्ताव और 260 करोड़ रुपए के नौ अन्य एफडीआई प्रस्तावों को 23 अगस्त 2012 को मंजूरी प्रदान की. इन 10 एफडीआई प्रस्तावों की सिफारिश विदेशी निवेश संव‌र्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा की गई.
व्यापार विस्तार के लिए वाल्ट डिज्नी (दक्षिणपूर्व एशिया) के सहयोगी कंपनियों में निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इन सहयोगी कंपनियों में एक प्रसारण इकाई भी शामिल है. इसके अलावा इक्विटास होल्डिंग्स को एक निवेश कंपनी में निवेश बढ़ाने और मॉरीशस स्थित अनामिका टी होल्डिंग को चाय कारोबार से जुड़ी एक कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए विदेशी निवेश की मंजूरी दी गई.
मध्य प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार हेतु खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का चयन:- राज्य में खेल जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों को निम्नलिखित चार सम्मान दिए जाते हैं:
विक्रम पुरस्कार : 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों को दिया जाता है.
एकलव्य पुरस्कार : उदीयमान खिलाड़ियों को दिया जाता है. विक्रम पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी भी दी जाती है.
विश्वामित्र पुरस्कार : प्रशिक्षकों को दिया जाता है.
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार : जीवन पर्यन्त खेल की सेवा करने के लिए दिया जाता है.
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :
एकलव्य अवॉर्ड के लिए : हिमांशु धाकड़, भोपाल (तैराकी), विशाल विश्वकर्मा, भोपाल (फेंसिंग), भूपेन्द्र यादव, खंडवा (ताइक्वांडो), निशा जाटव, ग्वालियर (बॉक्सिंग), एकता यादव, उज्जैन (सेलिंग), मीना सेंगर, जबलपुर (कबड्डी), शुभम राज पटेल, जबलपुर (वुशु), प्रियंका डॉबी, भोपाल (थ्रो बॉल), धीरज दवे, इंदौर (कुश्ती), रिया डेविड, भोपाल (साफ्ट टेनिस), अमीत कनर्जी, भोपाल और जयनेश पटेल को संयुक्त रूप से (बॉस्केटबॉल), अश्विनी टवानी, इंदौर (शूटिंग), सत्यपाल तोम, भोपाल (क्याकिंग केनोइंग) और आनंदिता गुप्ता, इंदौर (स्कवैश) का चयन किया गया.
विक्रम अवॉर्ड के लिए : अंजुल नामदेव, जबलपुर (वुशु), लतिका भंडारी, भोपाल (ताइक्वांडो), अंकित शर्मा, भोपाल (एथलेटिक), प्रकाश मिश्रा, रतलाम (बॉस्केटबॉल), कुशल धापा, भोपाल (कराते), नितिन शर्मा, सीहोर (पावर लिफ्टिंग), अभयसिंह, भोपाल (क्याकिंग केनाइंग), शिवांगी झालानी, रतलाम (शूटिंग), रेणु महाजन, भोपाल (फेंसिंग) और रजनी झा, ग्वालियर (तैराकी निशक्तजन) का चयन किया गया.
विश्वामित्र अवॉर्ड के लिए : ग्वालियर के कराते प्रशिक्षक मनोज कुमार दुबे, भोपाल की जूडो प्रशिक्षक कमला रावत और जबलपुर के बॉस्केटबॉल प्रशिक्षक दिलीप पटेल का चयन किया गया.

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए : हॉकी के खेल की जीवनपर्यंत उल्लेखनीय सेवा करने वाले भोपाल के शकील अहमद कुरैशी का चयन किया गया.
विदित हो कि इन अवॉर्डों के वितरण समारोह (2011) में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विक्रम, विश्वामित्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख तथा एकलव्य अवॉर्ड की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने की घोषणा की थी.
रेटिंग एजेंसी इकरा ने भारत आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया:- रेटिंग एजेंसी इकरा (एकीकृत एयरमैन प्रमाणन और रेटिंग आवेदन, Integrated Airman Certification and Rating Application, IACRA) ने भारत के आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाकर 5.7 प्रतिशत कर दिया. इस एजेंसी ने जून 2012 में आर्थिक विकास दर 6.2 से 6.4 प्रतिशत होने का अनुमान व्यक्त किया था. इससे पहले जेपी मॉर्गन ने विकास दर का अनुमान घटाकर 5.3 प्रतिशत कर दिया था. वर्ष 2012-13 देश का राजकोषीय घाटा बजटीय अनुमान 5.7 -6 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है.
स्वदेश निर्मित पायलट रहित विमान लक्ष्य-1 का परीक्षण सफल :- इस उड़ान का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण क्षेत्र (एटीआर)  से किया गया. लक्ष्य-1 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.
लक्ष्य-1 विमान की लंबाई 6 फुट है और यह विमान 30 से 35 मिनट तक हवा में उड़ने की क्षमता रखता है. लक्ष्य-1 विमान को वर्ष 2000 में वायुसेना में शामिल किया गया.
सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट-2012 का युगल खिताब होरिया टेकाऊ और रोबर्ट लिंड्सटेड ने जीता :- रोमानिया के होरिया टेकाऊ और स्वीडन के रोबर्ट लिंड्सटेड की जोड़ी ने भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को पराजित कर सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट-2012 के पुरूष युगल का खिताब जीत लिया. उन्होंने महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोडी को से पराजित किया. फाइनल मैच अमरीका में 20 अगस्त 2012 को खेला गया.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में छठे नंबर पर :- फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2012 के लिए विश्व की 100 सर्वाधिक ताकतवर महिलाओं की सूची 22 अगस्त 2012 को जारी की. इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवं यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को छठा स्थान दिया गया जबकि अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को 7वां स्थान मिला. फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी वर्ष 2011 की सूची में सोनिया गांधी सातवें नंबर पर थीं. लगातार दूसरे साल जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल पहले स्थान  पर, अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन दूसरे नंबर और ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ तीसरे स्थान पर रही. 
इस सूची में सोनिया गांधी के अलावां चार अन्य भारतीय महिलाओं को भी शामिल किया गया है. इनमें पेप्सीको चेयरमैन व सीईओ इंदिरा नूयी (12वीं), सिस्को सिस्टम्स की चीफ टेक्नोलॉजी और स्ट्रेटजी ऑफिसर पद्मश्री वारियर (58वीं), आईसीआईसीआई बैंक की एमडी व सीईओ चंदा कोचर (59वीं) और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ (80वीं) शामिल हैं.
 वर्ष 2012 की इस सूची में पहली बार जेनिफर लोपेज और एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवल जॉब्स भी शामिल हैं. दुनिया की प्रथम-7 प्रभावशाली महिलाओं की सूची

1. एंजेला मर्केल - चांसलर, जर्मनी
2. हिलेरी क्लिंटन - विदेश मंत्री अमेरिका
3. डिल्मा रॉसेफ - राष्ट्रपति, ब्राजील
4. मेलिंडा गेट्स - सह संस्थापक, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
5. जिल एब्रामसन - एक्जीक्यूटिव एडीटर, न्यूयार्क टाइम्स
6. सोनिया गांधी - कांग्रेस पार्टी एवं यूपीए की अध्यक्ष, भारत
7. मिशेल ओबामा- अमेरिका की प्रथम महिला
मिताली राज विश्व कप टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2012 के लिए भारतीय टीम की कप्तान नियुक्त :- विश्व कप टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2012 का आयोजन श्रीलंका में अक्टूबर 2012 होना है. इस टूर्नामेंट में अंजुआ पाटिल और रसनारा परवीन को शामिल किया गया है. इन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान किया गया.
वर्ष 2011 के तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार हेतु चार व्यक्तियों का चयन :- केंद्रीय खेल मंत्रालय ने वर्ष 2011 के तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार हेतु चार लोगों का चयन को किया. यह पुरस्कार 29 अगस्त 2012 को खेल दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन में दिए जाना है.
भूमि साहस के लिए कर्नल आनंद स्वरूप और सूबेदार राजेंद्र सिंह जलाल एवं जल साहस के लिए भक्ति शर्मा का चयन किया गया. मंदीप सिंह सोइन को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाना है.
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार साहसिक प्रदर्शन क्षेत्र से जुड़े लोगों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा दिया जाता है.
आर्थिक वृद्धि दर (जीडीपी) 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान: आर्थिक परिदृश्य 2012-13 :- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी रंगराजन ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए आर्थिक परिदृश्य (The Economic Outlook for 2012-13) 17 अगस्त 2012 को जारी किया. इस रिपोर्ट में वित्तवर्ष 2012-13  में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया.
पीएमईएसी ने वित्तवर्ष 2012-13 में मुद्रास्फीति की दर 6.5 से 7 प्रतिशत तक रहने का अनुमान भी व्यक्त किया. इसका कारण मानसून की वर्षा का कम होना बताया. कम वर्षा का प्रभाव कृषि क्षेत्र पर भी होगा. जिसकी वद्धि दर घटकर 0.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो वित्तवर्ष 2011-12 में  2.8 प्रतिशत रही.
पीएमईएसी के अध्यक्ष सी रंगराजन ने केंद्र सरकार से बहु ब्रांड खुदरा कारोबार को विदेशी निवेश के लिए खोलने की सलाह दी. इसके साथ ही सब्सिडी बिल पर नियंत्रण के लिए डीजल की कीमत एकमुश्त या कई किस्तों में बढ़ाने का भी सुझाव दिया.
 भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तवर्ष 2012-13 में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया. वित्तवर्ष 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत रही. 
क्रिसिल तथा मूडीज जैसी संस्थाओं द्वारा वित्तवर्ष 2012-13 में वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने के अनुमानों के बावजूद सी रंगराजन ने वृद्धि दर को लेकर आशावादिता प्रदर्शित की. उन्होंने सुझाव दिया है कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश (एफडीआई) तथा ढांचागत क्षेत्र में निवेश बढाने से आर्थिक वृद्धि दर को बल मिलेगा.
रंगराजन के अनुसार पूंजी तथा प्रौद्योगिकी के स्थानांतरण को सही राह देने के लिए बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत तक एफडीआई को मंजूरी दी जा सकती है . केंद्र सरकार को विदेशी विमानन कंपनियों को घरेलू विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत तक एफडीआई की अनुमति देने पर विचार करने का सुझाव दिया.
उन्होंने 5000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शीघ्र मंजूरी के लिए विशेष प्रयास करने की वकालत की. इसके साथ ही सब्सिडी बिल पर नियंत्रण के लिए डीजल की कीमत एकमुश्त या कई किस्तों में बढाने का भी सुझाव दिया है. इसके अलावा सब्सिडी शुदा रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडरों की अधिकतम खपत को तय करना होगा.
बच्चों की सेवा के लिए राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार-2010 हेतु तीन व्यक्तियों का चयन :- आर रवि कुमार, स्वामी जपानंद और एन थुंगडेमो किकोन का चयन वर्ष 2010 के राजीव बच्चों की सेवा के लिए राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार हेतु किया गया. यह पुरस्कार बाल सुरक्षा और कल्याण सेवा के लिए दिया जाना है. इस पुरस्कार की घोषणा 19 अगस्त 2012 को गई.
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा घोषित इस पुरस्कार के अंतर्गत एक-एक लाख रूपए की नकद राशि और प्रशस्तिपत्र दिए जाते हैं.
अमेरिकी निवेशक बैंक मोर्गन स्टेनली ने भारत की कंपनी भारती एयरटेल की रेटिंग घटाई :- अमेरिकी निवेशक बैंक मोर्गन स्टेनली ने भारत में निजी क्षेत्र की टेलीकाम कंपनी भारती एयरटेल की रेटिंग ओवर वेट से घटाकर इक्वल वेट कर दी.
कुश्ती कोच यशवीर सिंह सहित छह कोचों का द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयन :- कुश्ती कोच यशवीर सिंह सहित छह कोचों का द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयन किया गया. यशवीर सिंह ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त के कोच हैं. यशवीर सिंह के अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कोच बीआई फर्नाडिज (मुक्केबाजी), वीरेंद्र पूनिया (एथलेटिक्स), सुनील डबास (कबड्डी), डॉ सत्यपाल (पैराथेलेटिक्स) और हरिंदर सिंह (हॉकी) को चयनित किया गया. द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति के अध्यक्ष भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान असलन शेर खान हैं. इस समिति में 15 सदस्य हैं.
क्यूबा के रहने वाले मुक्केबाजी कोच बीआइ फर्नाडिज पहले विदेशी कोच हैं जिन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयन समिति ने चयनित किया. बीआई फर्नाडिज के कोच रहते भारत ने ओलंपिक में दो पदक जीते.
म्यांमार की असैन्य सरकार ने अपने देश की मीडिया पर लगी सेंसरशिप हटाई :- म्यांमार में 6 अगस्त 1964 को सेंसरशिप लगाई गई थी. यह सेंसरशिप अखबारों से लेकर गानों और यहां तक कि परी-कथाओं तक के लिए लागू थी. वर्ष 2011 में पद संभालने के बाद से राष्ट्रपति थिएन शिन ने कई नाटकीय बदलाव किए हैं, जिनमें सैकड़ों राजनीतिक बंदियों की रिहाई भी शामिल है.
मिस चीन यू वेनजिआ ने मिस वर्ल्ड 2012 का खिताब जीता :- मिस चीन यू वेनजिआ (Yu Wenxia) ने मिस वर्ल्ड 2012 का खिताब जीता. मिस इंडिया वान्या मिश्रा को मिस वर्ल्ड 2012 प्रतियोगिता में 7वां स्थान मिला. वन्या मिश्रा को मिस सोशल मीडिया और ब्यूटी विद द परपस का खिताब दिया गया. 18 अगस्त 2012 को चीन के शहर ओरडॉस में आयोजित इस प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड 2011 वेनेजुएला की इविआन सकरेस ने मिस चीन यू वेनजिआ को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. यू वेनजिआ मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी चीनी सुंदरी हैं. इससे पहले चीन की झांग जिलिन ने वर्ष 2007 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
मिस वर्ल्ड 2012 प्रतियोगिता में मिस वेल्स सोफी मोल्डस दूसरे स्थान और मिस ऑस्ट्रेलिया जेसिका कहावेती तीसरे स्थान पर रहीं. मिस वर्ल्ड 2013 प्रतियोगिता का आयोजन इंडोनेशिया के बाली शहर में किया जाना है.
डॉ कमलेश चंद्र चक्रवर्ती भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पुनर्नियुक्त :- डॉ कमलेश चंद्र चक्रवर्ती की भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद पर पुनर्नियुक्ति की गई. उनकी नियुक्ति भारत सरकार ने 17 अगस्त 2012 को की. डॉ कमलेश चंद्र चक्रवर्ती 30 जून 2014 तक इस पद पर रहेंगे.
महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी 11वें सरदार वल्लभभाई पटेल विश्व प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित :- महात्मा गांधी के पोते डॉक्टर राजमोहन गांधी को 11वें सरदार वल्लभभाई पटेल विश्व प्रतिभा पुरस्कार से 18 अगस्त 2012 को सम्मानित किया गया.
टाइम पत्रिका और सीएनएन चैनल द्वारा भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया की सेवाएं बहाल :- टाइम पत्रिका और सीएनएन चैनल द्वारा भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया की सेवाएं 17 अगस्त 2012 को बहाल कर दी गई. फरीद जकारिया पर साहित्यिक चोरी के आरोप लगने के  कारण उनको टाइम पत्रिका और सीएनएन चैनल ने निलंबित कर दिया था. उन्होंने अपने इस कार्य के लिए माफी मांगी. फरीद जकारिया ने अगस्त 2012 के दूसरे सप्ताह में पत्रिका के लिए अमेरिका के कोलोराडो और विस्कांसिन में हुई गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में बदूंकों पर नियंत्रण (गन कंट्रोल) पर लेख लिखा, जिसके लिए न्यू यार्कर पत्रिका के एक लेख की नकल करने की बात स्वीकार की. उन्होंने इसी विषय पर सीएनएन की वेबसाइट पर भी अपना ब्लॉग पोस्ट किया. साहित्यिक चोरी के आरोप में टाइम और सीएनएन ने उन्हें निलंबित कर दिया . उनकी किताब द पोस्ट अमेरिकन व‌र्ल्ड में प्रकाशित एक टिप्पणी को दूसरी किताब से चोरी करने का आरोप लगाया था.
महिंद्रा एवं महिंद्रा और ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के मध्य समझौता :- भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एवं महिंद्रा ने वाहनों के फाइनेंस के लिए ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के साथ समझौता किया. समझौते के अनुसार महिंद्रा एवं महिंद्रा की कारें खरीदने के लिए उपभोक्ता ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की भारत में स्थित 1808 शाखाओं में से किसी भी शाखा से फाइनेंस सेवाएं ले सकता है. यह सेवा कंपनी के सभी 250 डीलर्स के पास उपलब्ध हैं.
इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रास विश्व में सबसे कम समय में 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी बने :- एंड्रयू स्ट्रॉस ने 16 अगस्त 2012 को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के साथ ही यह उपलब्धि प्राप्त की.
सीरिया इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की सदस्यता से निलंबित :- सीरिया को कडा संदेश देते हुए 57 सदस्यीय इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने उसकी सदस्यता निलंबित कर दी. यह निर्णय ओआईसी के सम्मेलन में 16 अगस्त 2012 को लिया गया. सउदी अरब के मक्का में यह दो दिवसीय सम्मेलन सीरिया और म्यांमार संकट सहित मुस्लिम देशों के समक्ष महत्त्वपूर्ण चुनौतियों पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया. अमेरिका के विशेष दूत एवं भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राशद हुसैन ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया
केयर्न इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी तट स्थित गैस ब्लॉक में हिस्सेदारी खरीदी :- केयर्न इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी तट के समुद्र में स्थित ऑरेंज बेसिन के गैस ब्लॉक-1 में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी 16 अगस्त 2012 को खरीदी. इस सौदे के तहत केयर्न ने पेट्रोलियम ऑयल एंड गैस कॉरपोरेशन ऑफ साउथ अफ्रीका लिमिटेड (पेट्रोएसए) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. समझौते के तहत केयर्न इंडिया कोई भुगतान नहीं करेगी, बल्कि उत्खनन गतिविधियों के दौरान होने वाले खर्च का भुगतान केयर्न इंडिया द्वारा किया जाना है. केयर्न इंडिया 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ब्लॉक-1 की संचालक है, जबकि पेट्रोलियम ऑयल एंड गैस कॉरपोरेशन ऑफ साउथ अफ्रीका लिमिटेड (पेट्रोएसए) के पास बची हुई हिस्सेदारी है. (ऑरेंज बेसिन
दक्षिण अफ्रीका के ऑरेंज बेसिन का ब्लॉक-1 19922 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. ऑरेंज बेसिन हाइड्रोकार्बन की मौजूदगी वाली सबसे नई खोजों में से एक है. ऑरेंज बेसिन दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा पेट्रोलियम भंडार माना जा रहा है.)
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संस्कृत, फारसी, अरबी और पाली/प्राकृत भाषा के विद्वानों को सम्मानित किया :- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संस्कृत, फारसी, अरबी और पाली/प्राकृत भाषा के निम्नलिखित विद्वानों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान पत्र 15 अगस्त 2012 को प्रदान किए.
संस्कृत: कृष्णयाजी, प्रोफेसर कृष्णानंद झा, मनीषा पाठक, डा. रवींद्र कुमार नागर, अंबाराम मणिशंकर जोशी, डा. रामेश्वर दत्त शर्मा, हरीश चंद्र रेनापुरकर, डा. के चंद्र शेखरन नायर, डा. चांडे पंकज त्रिम्बक, पंडित गोबिंदा चंद्र मिश्रा, स्वामी निगमबोध तीरथ (राधाकृष्णा), डा. पुष्कर दत्त शर्मा, पाझावेरी चक्रवर्ती, सतकोपाचारियर, प्रोफेसर सुंधाशुशेखर शास्त्री, डा. जयदेव वेदलंकर
संस्कृत (अंतरराष्ट्रीय): जार्ज कारडोना
फारसी: प्रो हाफिज अब्दुल मन्नान, हाफिज शाह ताकी अनवर, प्रोफेसर खान मोहम्मद आतिफ
अरबी: मौलाना मुफ्ती हाकिम अहमद हसन खान, प्रोफेसर सैय्यद कफील अहमद कासमी, प्रोफेसर शम्स तबरेज़ खान
पाली/प्राकृत: प्रो सुदर्शन लाल जैन,
इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति द्वारा संस्कृत, फारसी, अरबी और पाली/प्राकृत भाषा के निम्नलिखित विद्वानों को महर्षि बद्रायन व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया.
संस्कृत: डा. परमानंद झा, डा. केई मधुसुदनन, डा. विष्णुकांत पांडे, डा. शत्रुघ्न त्रिपाठी
फारसी: डा. मोहम्मद एहतशामुद्दीन
पाली/प्राकृत: डा. रजनीश शुक्ला
ये सम्मान स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत, फारसी, अरबी और पाली/प्राकृत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं.
दिल्ली अन्न श्रीयोजना को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी प्रदान की :- वित्तवर्ष 2012-13 में इस योजना के लिए सरकार ने 150 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है. इसके तहत परिवार की वरिष्ठ महिला के नाम से खाता खोलने और  इसी खाते में प्रति माह 600 रुपये सीधे जमा करने का प्रावधान है. फूड सब्सिडी की इस राशि का इस्तेमाल चावल, गेहूं, चीनी व अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थो की खरीद में किया जाना है.
जुलाई 2012 में थोक मुद्रास्फीति 7.25 प्रतिशत से घटकर 6.87 प्रतिशत हुई :- खाद्य उत्पादों की कीमतों में मामूली नरमी के बीच जुलाई 2012 में मुद्रास्फीति घटकर 6.87 प्रतिशत हो गई. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जून 2012 में 7.25 प्रतिशत तथा जुलाई 2011 में 9.36 प्रतिशत रही थी.
खाद्य मुद्रास्फीति जुलाई 2012 में घटकर 10.06 प्रतिशत रही, जो जून 2012 में 10.81 प्रतिशत पर थी. जुलाई 2011 में इस वर्ग में मुद्रास्फीति 8.19 प्रतिशत पर थी. थोक मूल्य सूचकांक में खाद्य पदार्थों का हिस्सा 14.3 प्रतिशत है.
विनिर्माण उत्पाद श्रेणी में सूती कपड़े, कागज, कागज उत्पाद, सीमेंट तथा चूना में वृद्धि दर्ज की गई. विनिर्माण उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की दर जुलाई 2012 में 5.58 प्रतिशत रही, जो जून 2012 में पांच प्रतिशत थी. खाद्य पदार्थों में जुलाई 2012 में वार्षिक आधार पर आलू 73 प्रतिशत, चावल 10.12 प्रतिशत, मोटा अनाज 8.29 प्रतिशत तथा दालें 28.29 प्रतिशत महंगी हुईं. अंडा व मछली के दाम भी 16 प्रतिशत बढ़ गए.
फलों के दामों में 0.15 प्रतिशत तथा प्याज के दाम  में 9.81 प्रतिशत की कमी हुई. गैर-खाद्य पदार्थों में फाइबर की मुद्रास्फीति 5.89 प्रतिशत, बिनौला 25.22 प्रतिशत तथा खनिजों की 8.43 प्रतिशत रही.
भारत-सीलैक ट्रॉइका के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक नई दिल्ली में संपन्न :- भारत-सीलैक ट्रॉइका की पहली विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक 7 अगस्त 2012 को नई दिल्ली में आयोजित की गई. लैटिन अमेरिकी कैरेबियन क्षेत्र के 33 देशों के संगठन सेलाक के वर्तमान प्रमुख चिली के विदेशमंत्री अल्फ्रेडो मोरेनो चार्मी के साथ ही वेनेजुएला के विदेशमंत्री निकोलस मदुरो और क्यूबा के उप विदेशमंत्री रोजेलियो सीयरा ने दल का प्रतिनिधित्व किया जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेशमंत्री एसएम कृष्णा ने की.
मूडीज ने वर्ष 2012 के लिए भारत के जीडीपी का अनुमान घटाकर 5.5 प्रतिशत किया :- साख निर्धारण करने वाली संस्था मूडीज ने वर्ष 2012 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया. साख निर्धारण करने वाली एक अन्य संस्था पहले ही जीडीपी अनुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया. सिटीग्रुप और सीएलएसए ने भी भारत का वित्तवर्ष 2012-13 के लिए जीडीपी अनुमान घटाकर क्रमश: 5.4 और 5.5 प्रतिशत कर दिया. मूडीज ने वर्ष 2013 के लिए भी जीडीपी का अनुमान 6.2 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया.
भारत के मंगल मिशन को केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति :- भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2013 में मंगल ग्रह की कक्षा में उपग्रह को भेजने के अंतरिक्ष विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. श्रीहरिकोटा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा नवंबर 2013 में 25 किलो वाले साइंटिफिक पैलोड के साथ एक मार्स आर्बिटर का प्रक्षेपण किया जाना है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय वित्त विकास निगम का एसबीआई के साथ पुनर्वित्त समझौता :- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय वित्त विकास निगम (National Scheduled Tribe Finance and Development Corporation, NSTFDC) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ पुनर्वित्त समझौता किया. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय वित्त विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुर स्वरूप सूद और एसबीआई के प्रबंध निदेशक एवं समूह कार्यकारी ए कृष्ण कुमार इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता नई दिल्ली में 1 अगस्त 2012 को किया गया.
समझौते के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय वित्त विकास निगम सभी अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के स्वयं सहायता संगठनों को दिए जाने वाले ऋण के लिए एसबीआई को धन उपलब्ध कराएगा. लाभार्थियों को यह ऋण 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर दिया जाना है. इस ब्याज दर पर पांच लाख रुपए तक के ऋण लिए जाने का प्रावधान हैं.
भारत के निर्वाचन आयोग और दक्षिण कोरिया के निर्वाचन आयोग के मध्य समझौता :- भारत के निर्वाचन आयोग और दक्षिण कोरिया के निर्वाचन आयोग ने इन संस्थाओं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के बारे में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. समझौते पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पीवी सावंत और दक्षिण कोरिया के न्यायाधीश नंग ह्वान किम (Nung Hwan Kim) ने 1 अगस्त 2012 को हस्ताक्षर किए. इस हस्ताक्षर के साथ ही इस तरह का समझौता करने वाला दक्षिण कोरिया 13वां देश बन गया.
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा डीआरडीओ पुरस्कार 2011 प्रदान किया गया :- डीआरडीओ के सर्वश्रेष्ठ सिस्टम्स प्रयोगशाला की सिलिकॉन ट्रॉफी, उपकरण अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (आईआरडीई) देहरादून को नौसेना के लिए इलेक्ट्रो ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम तथा नाइट विजन उपकरणों के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया.
डीआरडीओ के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान प्रयोगशाला की टिटैनियम ट्रॉफी रक्षा खाद्य अनुसंधान प्रयोगशाला (डीएफआरएल) मैसूर को सुविधाजनक खाद्य पदार्थ, खाद्य संरक्षण और प्रसंस्करण, फूड पैकेजिंग और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के संरक्षण के लिए दिया गया.
प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन के विविध क्षेत्रों में उच्च श्रेणी के असाधारण योगदान के लिए प्रो. पी रामाराव को जीवन पर्यन्त उपलब्धि पुरस्कांर (Lifetime Achievement Award) प्रदान किया गया.
निम्नलिखित वैज्ञानिकों को उनके उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व क्षमता के लिए वर्ष 2011 का प्रौद्योगिकी नेतृत्व पुरस्कार दिया गया.
परमाणु शक्ति युक्त अरिहंत पनडुब्बी से छोड़े जाने वाले पहले बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली विकसित करने में उत्कृष्ट योगदान के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) हैदराबाद के वैज्ञानिक एके चक्रवर्ती को. 
डीआरडीओ मुख्यालय में वैज्ञानिक और मुख्य नियंत्रक, अनुसंधान और विकास के कार्य के साथ-साथ दो दशक से अधिक समय से भारतीय मिसाइल कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिसे रणनीतिक तौर पर महत्त्वपूर्ण कई मिसाइलों को शामिल किया जा सका तथा डीआरडीई ग्वालियर को रसायनिक और जैविक युद्ध संबंधी क्षेत्र में संरक्षण और परिशोधन के अहम केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए डॉ.के शेखर को.
गहन तकनीकी और उड़ान योग्यता के क्षेत्र में आरंभिक प्रमाणन नेतृत्व के लिए सैन्य उड़ान योग्यता और प्रमाणीकरण केंद्र बंगलुरू में वैज्ञानिक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. के तमि‍लमणि को
डीआरडीओ से जुड़े शैक्षिक समुदाय को उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए एकेडमिक एक्सलेंस पुरस्कार दिए गए. इस तरह से र्निदृष्ट अनुसंधान से डीआरडीओ को क्षमता वृद्धि में मदद मिलती है. वर्ष 2011 के लिए इस श्रेणी में दो व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया. महासागर इंजिनीयरिंग विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान चैन्नई के प्रो. वीजी इदीचान्दी और उनकी पूरी टीम को मिसाइल के हाइड्रोडायनेमिक्स के अध्ययन के लिए यह पुरस्कार दिया गया. उनके साथ ही आंध्र विश्वविद्यालय विशाखापट्टनम के कम्प्यूटर साइंस और इंजिनीयरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. पी सीतारमैया को इमप्लांटेबल रिसीवर स्टिमूलेटर यूनिटों में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण विकसित करने के लिए पुरस्कृत किया गया.
डीआरडीओ द्वारा सशस्त्र बलों के लिए विकसित प्रौद्योगिकी, उत्पाद, प्रणाली, प्रक्रिया में बदलाव को उत्पादन इकाईयों द्वारा सम्मिलित किए जाने की आवश्यकता है. इसके लिए रक्षा प्रौद्योगिकी आमेलन पुरस्कार डीआरडीओ के औद्योगिक साझेदारों को दिया जाता है. वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्‍‍कार मेसर्स ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड बंगलुरू को दिया गया.
भारत सरकार ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अपनी मंजूरी प्रदान की :- इस मंजूरी के साथ ही पाकिस्‍तान के किसी नागरिक या कंपनी को सरकार के माध्‍यम से भारत के रक्षा, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा को छोड़कर विभिन्‍न क्षेत्रों में निवेश का अधिकार प्राप्त हो गया. इसके लिए उसे विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड के पास अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करके वहां से मंजूरी प्राप्त करनी होगी.

No comments:

Post a Comment