Wednesday, June 29, 2011

असफलता से घबराओ मत बल्कि उसका मुकाबला करो

 निराला की ये पंक्तिया उनके लिए जो असफलता से डर अपने हथियार डाल देते है
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !!!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती !
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है चढ़ती दीवारों पर !
सौ बार फिसलती है मन का विश्वास रगों में साहस भरता है !!
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है !
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती !!
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !!!
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में !
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में !!
मुठ्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती !!
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !!!
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो !
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो !!
जब तक न सफल हो !
नींद चैन को त्यागो !!
तुम संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो !
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती !!
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !!!

Check out कमर कस लो; बैंको की CET कि परीक्षा अगस्त में. « my thoughts

Check out कमर कस लो; बैंको की CET कि परीक्षा अगस्त में. « my thoughts

Sunday, June 26, 2011

सफलता के रास्ते पर

 जिन्दगी में हर राह आसान नहीं होती, हर फैसला सही नहीं होता. उबड़-खाबड़ रास्तो और पथरीले राहो पर चल कर ही हर सफलता को पा सकते है. सफल होने के लिए यह जरुरी है की हमारी आँखे, कान और दिमाग हर वक्त खुले रहे. आज हर कोई सफल होना चाहता है और सबो हे लिए सफलता का अर्थ भी अलग अलग है, मसलन छात्र परीक्षा में, व्यपारी व्यपार में, चोर चोरी करने में सफल होना चाहता है. इसलिए आप क्यों सफल होना चाहते है या आप के लिए सफलता का क्या अर्थ है इस बात का आप को ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है. अगर आप किसी इर्ष्या या होर की वजह से सफल होना चाहते है तो याद रखिये आप सफल नहीं हो सकते, सफल होने के लिए जरुरी है की इर्ष्या आप से कोसो दूर रहे. याद रखिये यदि आप आगे बढना चाहते है तो दुसरो को आगे बढाये. कूद को अपने पडोसी से बेहतर साबित करने के लिए उसे नीचा दिखने की जगह अगर आप अपनी आज की स्थितियों को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे तो आप जल्दी सफल होंगे.