Saturday, October 27, 2012

रवांडा सहित 5 देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता हेतु निर्वाचित


 रवांडा, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, लक्जमबर्ग और दक्षिण कोरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नए अस्थायी सदस्य निर्वाचित किए गए. 67वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में 18 अक्टूबर 2012 को हुए मतदान में इन देशों को चुना गया. यह पांच देश 1 जनवरी 2013 से 31 दिसम्बर 2014 तक सुरक्षा परिषद के नए अस्थायी सदस्य होंगे.

 रवांडा को अफ्रीकी कोटे से निर्विरोध चुना गया. उसने दक्षिण अफ्रीका का स्थान लिया. 193 सदस्यों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में रवांडा 148, अर्जेटीना 182, ऑस्ट्रेलिया 140, लक्जमबर्ग 131 और दक्षिण कोरिया 149 वोट प्राप्त कर सुरक्षा परिषद के सदस्य बने.

 इसके साथ ही सुरक्षा परिषद में भारत, दक्षिण अफ्रीका, कोलोंबिया, जर्मनी और पुर्तगाल का दो साल का कार्यकाल पूरा हुआ. वहीं सुरक्षा परिषद में अन्य पांच अस्थाई सदस्य देश अज़रबैजान, ग्वाटेमाला, मोरक्को, पाकिस्तान और टोगो हैं, जिन का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2013 को समाप्त होना है.

 विदित हो कि सुरक्षा परिषद में कुल 15 सदस्य देश हैं, जिनमें चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका पांच स्थाई सदस्यों के अलावा अन्य दस अस्थाई सदस्य देश हैं. अस्थाई सदस्य देशों को सुरक्षा परिषद में शामिल होने के लिए दो तिहाई मतों की आवश्यकता होती है.

No comments:

Post a Comment