अमेरिका की बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व के सबसे धनी देशों की सूची जारी की. इस सूची के अनुसार कतर विश्व का सबसे धनी देश है. फोर्ब्स द्वारा धनी देशों की जारी सूची के अनुसार लक्जमबर्ग दुसरे सिंगापुर तीसरे चौथे स्थान पर नॉर्वे और पांचवें पर ब्रुनेई है. संयुक्त अरब अमीरात छठे, सातवें पर अमेरिका, आठवें पर हांगकांग, नौवें पर स्विट्जरलैंड और दसवें स्थान पर नीदरलैंड है. जबकि अफ्रीका के तीन देश बुरुंडी, लिबेरिया और कोंगो गणराज्य क्रमशः सबसे गरीब देश माने गए.
No comments:
Post a Comment