केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 16 Mar.2012 को 2012-2013 का बजट पेश किया। व्यक्तिगत करदाताओं के स्लैब में परिवर्तन कर कुछ राहत दी गयी है- व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा कर स्लैब में मामूली बदलाव करते हुए अब पांच से 10 लाख रुपये की सालाना आय को बीस प्रतिशत के स्लैब में ला दिया है। प्रत्यक्ष कर प्रावधानों से सरकार को 4500 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। अभी तक व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए कर छूट की सीमा 1.80 लाख रुपये थी।
बजट में आयकर के स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है। अब दो लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा। पांच से दस लाख रुपये की आय पर 20 प्रतिशत आयकर लागू होगा। अब आयकर की 30 प्रतिशत की दर दस लाख रुपये से अधिक की सालाना आय पर लागू होगी।
कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30 प्रतिशत के मौजूदा स्तर पर ही बनाए रखा गया है।
बैंक जमा पर 10 हजार रुपये के ब्याज को भी कर मुक्त करने का प्रस्ताव किया है।
वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों की कर छूट सीमा में बढ़ोतरी की है। 60 से 80 साल के वरिष्ठ नागरिकाें की 2.50 लाख रुपये की आमदनी पर अब कोई कर नहीं लगेगा। जबकि 80 साल से अधिक की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों की अब पांच लाख रुपये तक की सालाना आय कर से मुक्त होगी।
वित्त मंत्री ने चिकित्सा बीमा के लिए मौजूदा कटौती सीमा के भीतर सामान्य पैथालाजिकल स्वास्थ्य जांच के लिए 5000 रुपये तक की कटौती का प्रस्ताव किया है।
India Income tax slabs 2012-2013 for General tax payers
Income tax slab :- Tax
0 to 2,00,000 :- No tax
2,00,001 to 5,00,000 :- 10%
5,00,001 to 10,00,000 :- 20%
Above 10,00,000 :- 30%
बजट में आयकर के स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है। अब दो लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा। पांच से दस लाख रुपये की आय पर 20 प्रतिशत आयकर लागू होगा। अब आयकर की 30 प्रतिशत की दर दस लाख रुपये से अधिक की सालाना आय पर लागू होगी।
कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30 प्रतिशत के मौजूदा स्तर पर ही बनाए रखा गया है।
बैंक जमा पर 10 हजार रुपये के ब्याज को भी कर मुक्त करने का प्रस्ताव किया है।
वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों की कर छूट सीमा में बढ़ोतरी की है। 60 से 80 साल के वरिष्ठ नागरिकाें की 2.50 लाख रुपये की आमदनी पर अब कोई कर नहीं लगेगा। जबकि 80 साल से अधिक की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों की अब पांच लाख रुपये तक की सालाना आय कर से मुक्त होगी।
वित्त मंत्री ने चिकित्सा बीमा के लिए मौजूदा कटौती सीमा के भीतर सामान्य पैथालाजिकल स्वास्थ्य जांच के लिए 5000 रुपये तक की कटौती का प्रस्ताव किया है।
India Income tax slabs 2012-2013 for General tax payers
Income tax slab :- Tax
0 to 2,00,000 :- No tax
2,00,001 to 5,00,000 :- 10%
5,00,001 to 10,00,000 :- 20%
Above 10,00,000 :- 30%
India Income tax slabs 2012-2013 for Female tax payersIncome
tax slab (in Rs.) :- Tax
0 to 2,00,000 :- No tax
2,00,001 to 5,00,000 :- 10%
5,00,001 to 10,00,000 :- 20%
Above 10,00,000 :- 30%
India Income tax slabs 2012-2013 for Senior citizens (Aged 60 years but less than 80 years)
Income tax slab (in Rs.) :- Tax
0 to 2,50,000 :- No tax
2,50,001 to 5,00,000 :- 10%
5,00,001 to 10,00,000 :- 20%
Above 10,00,000 :- 30%
India Income tax slabs 2012-2013 for very senior citizens (Aged 80 and above)Income
tax slab (in Rs.) :- Tax
tax slab (in Rs.) :- Tax
0 to 5,00,000 :- No tax
5,00,001 to 10,00,000 :- 20%
Above 10,00,000 :- 30%
No comments:
Post a Comment