Tuesday, January 03, 2012

Top 40 current Affairs Questions for upcoming Exams and Interview from the month of December


1. अकुला द्वितीय श्रेणी की परमाणु पनडुब्बी नेरपा रूस ने भारत को सौंपा:-रूस ने अकुला द्वितीय श्रेणी की परमाणु पनडुब्बी नेरपा  भारत को 31 दिसंबर 2011 को सौंप दी. यह पनडुब्बी भारत को वर्ष 2021 तक लीज पर दिया गया गया है. इस पनडुब्बी को भरता को सौंपने से संबंधित हस्ताक्षर प्रिमोरए क्षेत्र में स्थित बोलशोई कामन जहाज निर्माण केंद्र में 29 दिसंबर 2011 को किए गए. इस पनडुब्बी का दाम 92 करोड़ डॉलर है. एक भारतीय चालक दल द्वारा इस पनडुब्बी को जनवरी के अंत तक स्वदेश लाया जाना है.महीनों तक पानी के अंदर रहने में सक्षम भारत में इस पनडुब्बी का नाम आईएनएस चक्र रखा गया है. रूस की ओर से नेरपा सौंपे जाने के साथ ही भारत दुनिया में परमाणु पनडुब्बियों का छठा संचालक हो गया. नेरपा में 28 परमाणु क्रूज मिसाइलें लगी हैं और उसकी मारक क्षमता 3000 किमी तक है. भारतीय संस्करण में 300 किमी क्लब की परमाणु सक्षम मिसाइल लगी होने का निर्णय लिया गया है.
2. 17 दिसंबर 2011 को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति की दर गिरकर 0.42 प्रतिशत हो गई:- 17 दिसंबर 2011 को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति की दर गिरकर 0.42 प्रतिशत हो गई. यह दर वर्ष 2006 के बाद  से सबसे कम है. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति की यह दर 10 दिसंबर 2011 को समाप्त सप्ताह में 1.81 प्रतिशत थी. वर्ष 2010 की इसी अवधि में यह दर 15. 48 प्रतिशत थी. यह आंकड़े वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 29 दिसंबर 2011 को जारी किए गए. सभी प्रमुख वस्तुओं की मुद्रास्फीति की दर 2.7 प्रतिशत रही जो 10 दिसंबर 2011 को समाप्त सप्ताह में 3.78 प्रतिशत थी.
3. केंद्र सरकार द्वारा ओड़ीशा के लिए 918.3 करोड़ रुपए की बाढ़ सहायता राशि मंजूर:- केंद्र सरकार ने ओड़ीशा के लिए 918.3 करोड़ रुपए की बाढ़ सहायता राशि को 29 दिसंबर 2011 को मंजूरी प्रदान की. इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 908.3 करोड़ रुपए और राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना से 10 करोड़ रुपए मंजूर किए गए. केंद्र राज्य में राहत कार्यों के दौरान हेलिकॉप्टरों के जरिए खाद्य सामग्री गिराने का खर्च उठाने पर भी सहमत हो गया. ओड़ीशा को दी गई बाढ़ सहायता के इतिहास में केंद्र ने इस बार सबसे ज्यादा सहायता राशि उपलब्ध कराई.
4. निक्सन्स डार्केस्ट सीक्रेट्स: डॉन फुलसोम :- निक्सन्स डार्केस्ट सीक्रेट्स (Nixon’s Darkest Secrets) नामक पुस्तक अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की जीवनी है. इसे वाइट हाउस के पूर्व संवाददाता डॉन फुलसोम (Don Fulsom) ने लिखा है. पुस्तक में रिचर्ड निक्सन को शराबी बताया गया है, तथा उनके संबंध अमेरिका के तत्कालीन सबसे शक्तिशाली गुंडे न्यू ऑर्लिंस के गॉडफादर कालरेस मार्केलो समेत माफिया से भी होने की बात कही गई है. रिचर्ड निक्सन वर्ष 1969 से 1974 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे. उन्हें वाटरगेट कांड के कारण इस्तीफा देना पड़ा.
5. सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की 183 अरब की निवेश योजना मंजूर:- सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के निदेशक मंडल ने कर्नाटक और मध्य प्रदेश की बिजली परियोजनाओं में 183.4659 अरब रुपए  की निवेश योजना को मंजूरी दी. इस राशि का उपयोग कर्नाटक में 2400 मेगावाट और मध्य प्रदेश में 500 मेगावाट की बिजली परियोजनाओं में किया जाना है.
6. किम जोंग-उन उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी, सेना और लोगों के सर्वोच्च नेता घोषित:- किम जोंग उन को उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी, सेना और लोगों का सर्वोच्च नेता घोषित किया गया. यह पूर्व शासक किम जोंग इल के सबसे छोटे बेटे हैं. 69 वर्षीय किम जोंग इल की दिल का दौरा पड़ने से 17 दिसंबर 2011 को निधन हो गया था.
7. भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 6वीं बैठक विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर सहमति के साथ संपन्न:- भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की 6वीं बैठक के लिए किंगडम ऑफ थाईलैंड के विदेश मंत्री डा सूरापोंग तोवीचकचैकुल 26-27 दिसम्बर 2011 तक एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की राजकीय यात्रा पर आए the.
8. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वर्ष 2009 और 2010 के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार प्रदान किए:- सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एस जगतरक्षकन ने वर्ष 2009 और 2010 के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार 28 दिसंबर 2011 को प्रदान किए.  यह पुरस्कार प्रतिवर्ष चार श्रेणियों में दिए जाते हैं. वर्ष 2009 से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कारों की राशि बढ़ा दी. पत्रकारिता और जनसंचार वर्ग में प्रथम पुरस्कार के लिए राशि 35000 रुपए से बढ़ाकर 75000 रुपए कर दी गई. इसी वर्ग में द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों की राशि 25000 रुपए और 20000 रुपए से बढ़ाकर क्रमशः 50000 और 40000 रुपए कर दी गई. महिला विमर्श, बाल साहित्य और राष्ट्रीय एकता वर्गों में प्रथम पुरस्कारों की राशि 15000 रुपए से बढ़ाकर 40000 रुपए और द्वितीय पुरस्कार की राशि 10000 रुपए से बढ़ाकर 20000 रुपए कर दी गई.

पुरस्कार विजेता और उनकी पुरस्कृत रचना, वर्ष एवं श्रेणी निम्नलिखित है.
वर्ष 2009 के लिए पत्रकारिता और जनसंचार वर्ग में: दिलीप चंद्र मंडल को उनकी पाण्डुलिपि कारपोरेट लोकतंत्र और पेड़ न्यूज़ के लिए प्रथम पुरस्कार, कुमुद शर्मा की पुस्तक समाचार बाजार की नैतिकता को द्वितीय और शिवानंद कामडे की पाण्डुलिपि कार्टून पत्रकारिता तथा डॉ. अकेला भाई की पुस्तक रेडियो साहित्य और पत्रकारिता का संयुक्त रुप से तृतीय पुरस्कार के लिए दिया गया.
वर्ष 2009 के लिए महिला विमर्श वर्ग में: लता कोट को उनकी पाण्डुलिपि आधा आसमां हमारा के लिए प्रथम पुरस्कार और सीमा रानी को उनकी पाण्डुलिपि नारी की समस्याएं और समाधान के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
वर्ष 2009 के लिए बाल साहित्य वर्ग में: घमंडीलाल अग्रवाल को उनकी पुस्तक गीत ज्ञान विज्ञान के- के लिए प्रथम पुरस्कार तथा रेनू सैनी को उनकी पाण्डुलिपि बचपन का सफर के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2010 के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार वर्ग में: प्रांजल धर को उनकी पांडुलिपि समकालीन वैश्विक पत्रकारिता में अख़बार के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
वर्ष 2010 के लिए महिला विमर्श वर्ग में: प्रथम पुरस्कार के लिए डॉ सुमन राय की पुस्तक घरेलू हिंसा में महिला संरक्षण अधिनियम 2005,2006 और द्वितीय पुरस्कार के लिए प्रमिला केपी की पुस्तक स्त्री: यौनिकता बनाम अध्यात्मिकता को चुना गया .
वर्ष 2010 के लिए बाल साहित्य वर्ग में: संजीव जायसवाल संजय को उनकी पुस्तक डूबा हुआ किला तथा श्री प्रभात को उनकी पुस्तक साइकिल पर था कव्वा के लिए संयुक्त रुप से द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
वर्ष 2010 के लिए राष्ट्रीय एकता वर्ग में: प्रथम पुरस्कार के लिए डॉ शिव कुमार राय की पाण्डुलिपि मेरी जाति भारतीय को चुना गया.
9. रूस के तोम्सक शहर की न्यायालय द्वारा भगवद् गीता पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका खारिज:- रूस में हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ भगवद् गीता पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका को साइबेरिया प्रांत के तोम्सक शहर की न्यायालय ने खारिज कर दी. तोम्सक शहर की लेनिन्सकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश जी बुतेंको ने भगवद् गीता के रूसी में अनुवादित संस्करण (इस्कान संस्थापक एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद रचित) पर रोक लगाने और इसके वितरण को अवैध घोषित करने की याचिका 28 दिसंबर 2011 को खारिज की. रूस के आर्थोडॉक्स चर्च की पहल पर जून 2011 में न्यायालय में गीता को हिटलर की आत्मकथा मीन कांफ की श्रेणी में रखते हुए उस पर कानूनी प्रतिबंध लगाने और उसे उग्रवादी साहित्य करार देने की मांग की याचिका दाखिल की गई थी.
10. विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप 2011 की विजेता चीन, भारत चौथे स्थान पर:- चीन की महिला शतरंज टीम ने विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप 2011 का स्वर्ण पदक जीता. तुर्की के मर्दिन शहर में आयोजित विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप में चीन की महिला शतरंज टीम ने 16 अंक के साथ 27 दिसंबर 2011 को स्वर्ण पदक जीता.रूस की महिला शतरंज टीम 13 अंक लेकर रजत पदक जबकि जार्जिया को 12 अंकों के साथ कांस्य पदक मिला. भारत और यूक्रेन की महिला शतरंज टीम 11-11 अंकों के साथ ड्रा खेलीं, लेकिन भारतीय महिला शतरंज टीम का टाईब्रेक स्कोर अच्छा होने के कारण भारत चौथे स्थान पर रहा.
भारतीय महिला शतरंज टीम की सदस्य और विश्व में नंबर दो कोनेरू हंपी को शीर्ष बोर्ड पर अच्छा प्रदर्शन करने और आठ में से छह बाजियां जीतने पर स्वर्ण पदक मिला. भारत की तरफ से पदक जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी डी हरिका रहीं, जिन्हें दूसरे बोर्ड पर अच्छे प्रदर्शन के लिए रजत पदक मिला.
11. भारतीय आयात-निर्यात बैंक संशोधन विधेयक-2011 राज्यसभा में पारित:- इस विधेयक में विदेश व्यापार के पूंजीगत कोष को 2000 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 10000 करोड़ रूपए करने का प्रावधान है. इस क़ानून से अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
12. भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय हे के 100 वर्ष पूरे:- भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय हे के 100 वर्ष 27 दिसंबर 2011 को पूरे हो गए. 27 दिसंबर 1911 को गुरूदेव रवींद्रनाथ ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में पहली बार इसे सार्वजनिक रूप से गाया था.
13. 7वीं रक्षा प्रदर्शनी-2012 को नई दिल्ली में आयोजित करने का निर्णय:- यह एशिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी है. 7वीं रक्षा प्रदर्शनी-2012 में 90 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है
14. के करूणाकरण प्रतिष्ठान पुरस्कार 2011 से केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी सम्मानित:- प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी को भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रशासक पुरस्कार 2011 नई दिल्ली में प्रदान किया. यह पुरस्कार उन्हें देश के लिए उत्कृष्ट सेवाएं  देने के लिए प्रदान किया गया.
15. एलसीडी निर्माण संयुक्त उद्यम एस-एलसीडी में सोनी की हिस्सेदारी सैमसंग द्वारा खरीदने पर समझौता:- दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा एलसीडी बनाने वाले संयुक्त उद्यम (सैमसंग और सोनी का) में सोनी कॉर्प की हिस्सेदारी 1,080 अरब वॉन (94 करोड़ डॉलर) में खरीदने पर समझौता हुआ.
16. 22 दिसंबर राष्ट्रीय गणित दिवस और वर्ष 2012 राष्ट्रीय गणित वर्ष घोषित:- चेन्नई में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीनिवास रामानुजम को श्रद्धांजलि देते हुए 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष घोषित किया.
17. ओएनजीसी व हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय से केयर्न इंडिया को भाग्यम तेल क्षेत्र से उत्पादन की मंजूरी:- सार्वजनिक क्षेत्र की तेल व प्राकृतिक गैस कंपनी ओएनजीसी और हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (DGH: Directorate General of Hydrocarbon, डीजीएच) ने निजी क्षेत्र की कंपनी केयर्न को राजस्थान ब्लॉक के तेल क्षेत्र भाग्यम से उत्पादन शुरू करने की मंजूरी प्रदान की.
18. तौफीक हिदायत ने सौरभ वर्मा को हरा सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रांड प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट 2011 जीता:- पूर्व विश्व चैंपियन और इंडोनेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी तौफीक हिदायत ने भारत के सौरभ वर्मा को हराकर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रांड प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट 2011 का पुरुष एकल खिताब जीता. लखनऊ के बाबू बनारसी दास अकादमी में 25 दिसंबर 2011 को खेले गए फाइनल मुकाबले में तौफीक हिदायत ने सौरभ वर्मा को 21-15, 21-18 से पराजित किया.
19. महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का कर्ज सुविधा देने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ करार पर हस्ताक्षार:- महिंद्रा एंड महिंद्रा के उपाध्यक्ष (बिक्री और ग्राहक देखभाल) अरुण मल्होत्रा ने आईओबी के महाप्रबंधक के सुब्रम्ण्यम के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया. आईओबी वाणिज्यिक वाहनों पर 12.5 प्रतिशत ब्याज लेगा.
20. दक्षिण अफ्रीका में स्थित क्वाजुल नाटाल प्रांत के सिबुदु में विश्व के सबसे पुराने बिस्तर की खोज:- विट्स विश्वविद्यालय के पुरातत्वविदों ने विश्व के सबसे पुराने बिस्तर की खोज की. विट्स विश्वविद्यालय के पुरातत्वविद प्रोफेसर लैन वाडली के नेतृत्व में थोनगाथी नदी के किनारे खुदाई के दौरान यह बिस्तर पाया गया. जमीन से करीब तीन मीटर की गहराई में एक मीटर चौड़ा और दो मीटर लंबा पाषाण कालीन यह बिस्तर लगभग 77 हजार वर्ष पुराना है. यह बिस्तर जंगली श्रीफल की खुशबुदार पत्तियों से पूरी तरह ढंका हुआ था. इससे पूर्व खोजा गया बिस्तर 25000 वर्ष पुराना था.
21. यस बैंक द्वारा बचत खातों पर ब्याज दर एक फीसदी बढ़ाकर सात प्रतिशत:- निजी क्षेत्र के यस बैंक द्वारा बचत खातों पर ब्याज दर में एक फीसदी की बढ़ोतरी कर सात प्रतिशत कर दी गई. यस बैंक द्वारा ब्याज दर में यह वृद्धि एक लाख रुपये से ज्यादा की जमाओं पर की गई है. हालांकि एक लाख रुपये से कम की बचत पर छह प्रतिशत की ब्याज दर जारी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 अक्टूबर 2011 को बचत खातों पर ब्याज दरों को नियंत्रणमुक्त कर दिया था. इसके तत्काल बाद यस बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरों में दो फीसदी की वृद्धि कर इसे छह प्रतिशत कर दिया था.
21. एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार हेतु चयनित:- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स को संगीत प्रौद्योगिकी में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार हेतु चयनित किया गया. स्टीव जॉब्स के अलावा ऑलमैन ब्रदर्स, ग्लेन कैंपबेल, डायना रॉस व ब्राजील के गायक/ गिटारवादक एंटोनियो कार्लोस जोबिम को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
22. मुल्लपेरियार बांध की सुरक्षा और उसके बहाव क्षेत्रों की जांच ke liye पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एएस आनन्द की अध्यक्षयता में समिति gathit:- मुल्लपेरियार बांध (Mullaperiyar Dam) पर केरल और तमिलनाडु के मध्य विवाद है. यह केरल के इडुक्की (Idukki) जिले में पेरियार नदी पर स्थित है.
23. फिल्म डैम 999 के तीन गीत 84वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए मूल गीत श्रेणी हेतु चयनित 39 गीतों में शामिल:- तमिलनाडु में प्रतिबंधित विवादास्पद फिल्म डैम 999 के तीन गीत को 84वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए मूल गीत श्रेणी के लिए चयनित 39 गीतों में शामिल किया गया. इस फिल्म से चयनित गाने डैम 999-थीम सांग, डक्कंगा डुगु डुगू और मुझे छोड़के हैं. इस गीत को निर्देशक सोहन रॉय ने लिखा. आउसफाचन ने इसका संगीत निर्देशन किया. हिंदी गीत मुझे छोड़ के को हरिहरण ने जबकि फिल्म के अन्य गीतों को सुचित, सुवी और शक्तिश्री ने गाया.
24. गोवा एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव ने अपने मुक्ति दिवस की स्वर्ण जयंती मनाई:- गोवा एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव ने 19 दिसंबर 2011 को मुक्ति दिवस की स्वर्ण जयंती मनाई. विदित हो कि 19 दिसंबर 1961 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय अभियान शुरू कर गोवा, दमन और दीव को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया था.
25. मोहम्मद बुअजीजी की याद में ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति मोसेफ मरजाउकी द्वारा उनकी मूर्ति का अनावरण:- 17 दिसंबर 2011 को ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति मोसेफ मरजाउकी ने मोहम्मद बुअजीजी की याद में उनकी एक मूर्ति का अनावरण किया. मोहम्मद बुअजीजी ने ठीक एक वर्ष पूर्व यानी 17 दिसंबर 2010 को ट्यूनीशिया प्रशासन के विरुद्ध ख़ुद को आग लगा लिया था. फल विक्रेता मोहम्मद बुअजीजी के आत्मदाह ने ट्यूनीशिया में सरकारी तंत्र के खिलाफ आंदोलन को जन्म दिया था.
26. द ऑफिसियल जर्नी टू मक्का ओपस (The Official Journey to Makkah Opus by Team Viva):- टीम वीवा द्वारा लिखित और ओपस मीडिया ग्रुप द्वारा प्रकाशित द ऑफिसियल जर्नी टू मक्का ओपस (The Official Journey to Makkah Opus by Team Viva) नामक पुस्तक मक्का की हज यात्रा पर गए लोगों के तजुबरे पर लिखी गई है. अंग्रेजी और अरबी भाषा में लिखी इस पुस्तक का उद्देश्य मुसलमानों को अन्य धर्मो के मानने वालों के करीब लाना और अन्य धर्मो के लोगों को मक्का शहर व हज यात्रा के संबंध में जानकारी देना है.
27. भारत की ज्योति आगमे विश्व की सबसे नाटी जीवित महिला:- महाराष्ट्र के नागपुर की ज्योति आगमे विश्व की सबसे नाटी जीवित महिला हैं. ज्योति आगमे की लंबाई मात्र 61.95 सेंटीमीटर है. ज्योति आगमे ने अमेरिका की ब्रिजेट जार्डन (69 सेंटीमीटर) का वर्ष 2011 के प्रारंभ में बने रिकार्ड को तोड़ा.
28. भारत में भूमि प्रशासन संबंधी सेवाओं के लिए प्रतिवर्ष 70 करोड़ डॉलर की घूस di jaati hai:- भारत में जमीन की रजिस्ट्री, खसरा-खतौनी की नकल जैसी भूमि प्रशासन संबंधी सेवाओं के लिए प्रतिवर्ष 70 करोड़ डॉलर की राशि घूस के रूप में दी जाती है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO: Food and Agriculture Organisation, एफएओ) और ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के साझा अध्ययन में यह आंकड़े दिए गए.
29. एनटीपीसी और बांग्लादेश की बिजली कपंनी ईसीजीबी के मध्य अनुबंध पर हस्ताक्षर:- नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) और इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन कंपनी ऑफ बांग्लादेश लिमिटेड (ईसीजीबी) ने  एक अनुबंध पत्र पर ढाका में 13 दिसम्बर 2011 को हस्ताक्षर किया. इस अनुबंध के तहत एनटीपीसी को बंगलादेश में ढाका के नजदीक सिद्धिरगंज पीकिंग पावर प्लांट (Siddhirganj Peaking Power Plant) में ईसीजीबी के गैस आधारित बिजली संयंत्र के परिचालन और रख रखाव का काम देखना है. इस कार्य के लिए ईसीजीबी एनटीपीसी को 43 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी.
30. टाइम पत्रिका के वर्ष 2011 का पर्सन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जनता की ताकत द प्रोटेस्टर को:- टाइम पत्रिका ने वर्ष 2011 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जनता की ताकत द प्रोटेस्टर (The Protester) को 15 दिसंबर 2011 को प्रदान किया. द प्रोटेस्टर का आशय विश्व के वर्ष 2011 के उन समस्त आंदोलकारियों से है जिन्होंने उस आंदोलन में भाग लिया जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों के हित में था. जो जनता की असली आवाज या ताकत को दिखाता हो और जो लोकतंत्र को बढ़ावा देने में सक्षम हो. निम्नलिखितको वर्ष 2011 के पर्सन ऑफ द इयर से सम्मानित किया गया. • एडमिरल विलियम मैक्रेवन-पाकिस्तान में आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारने के मिशन के कमांडर
• अई वईवई-चीनी असंतुष्ट कलाकार जिसे हिरासत में लेने पर दुनिया भर में आवाज उठी
• पॉल यार्न-अमेरिकी संसद की बजट समिति के चेयरमैन
• केट मिडिलटन-अप्रैल में प्रिंस विलियम से शादी की थी
31. केंद्र सरकार द्वारा पांच हजार करोड़ रुपये लागत की सात सड़क परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान:- पांच हजार करोड़ रुपये की लागत वाली सात सड़क परियोजनाओं में राजस्थान, ओडिशा और तमिलनाडु की दो-दो और महाराष्ट्र की एक सड़क परियोजनाएं शामिल हैं. इनमें राजस्थान के उदयपुर से गोमती चौराहा के बीच एनएच-8 की 79 किमी. सड़क 943 करोड़ की लागत से बननी है. सीकर से बीकानेर के बीच 627.56 करोड़ की राशि से एनएच-11 की 237.5 किमी. के निर्माण को स्वीकृति दी गई.महाराष्ट्र में नासिक से सिन्नार के बीच 320 करोड़ की लागत से 25 किमी. सड़क बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. ओडिशा में चंडीखोल-डुबरी-तालचर के बीच 1272 करोड़ की लागत से 132 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. तमिलनाडु विक्करवंडी-मीनश्रुती-तंजावुर के बीच 1090 करोड़ की लागत से 93 किमी. सड़क निर्माण के प्रस्ताव के साथ ही मदुरै-रामनाथपुरम के बीच 683 करोड़ की लागत से 115 किमी. सड़क निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई.
32. सोशल डेमोक्रेटिक नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता मुंसिफ मारजुकी ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति नियुक्त:- सोशल डेमोक्रेटिक नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता मुंसिफ मारजुकी को ट्यूनीशिया का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. इन्होंने ट्यूनीशिया के कार्थेज पैलेस में अंतरिम राष्ट्रपति पद की शपथ 13 दिसंबर 2011 को ली. मुंसिफ मारजुकी को नये संविधान की तैयारी और नये चुनाव तक इस पद पर रहना है.
33. एपल द्वारा अपने उत्पाद आइपैड के ट्रेडमार्क को संरक्षित रखने की याचिका चीन में खारिज:- अमेरिका की कंप्यूटर निर्माता कंपनी एपल द्वारा अपने उत्पाद आइपैड के ट्रेडमार्क को संरक्षित रखने की याचिका चीन के शेनजेन स्थित न्यायालय ने 7 दिसंबर 2011 को खारिज कर दी. एपल ने शेनजेन स्थित न्यायालय में दायर याचिका में प्रोव्यू टेक्नोलॉजी नामक कंपनी पर अपने आइपैड ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
34. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा स्वदेशी अवॉक्स (AEW&C: Airborne Early Warning and Control) प्रणाली का प्रथम उड़ान परीक्षण सफल:- ब्राजील के साओ जोस डो कैम्पोस (Sao Jose do Campos) में स्वदेशी अवॉक्स प्रणाली का प्रथम उड़ान ब्राजील के ही हवाई जहाज एंब्रेयर (Embraer) के सहारे किया गया. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और ब्राजील की विमानन कंपनी एंब्रेयर के समझौते के तहत एंब्रेयर भारत को तीन एंब्रेयर 145 (EMB 145) विमान की पूर्ति वर्ष 2012 तक करेगी.
35. वीएफटीएस 102 नामक तारा अंतरिक्ष में सबसे तेज गति से घूमने वाला तारा:- वीएफटीएस 102 नामक यह तारा अपनी विषुवत रेखा पर 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से घूमता है.चिली की पैरेनल वेधशाला के सबसे बड़े टेलीस्कोप की सहायता से वीएफटीएस 102 नामक तारे को दिसंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में देखा गया. पृथ्वी से इसकी दूरी एक लाख साठ हजार प्रकाशवर्ष है और यह तरनतुला नेबुला तारामंडल में सबसे भारी और चमकीला तारा है.
36. इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवा हेतु धनलक्ष्मी बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम के मध्य करार:- निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक ने भारतीय जीवन बीमा निगम के पालिसीधारकों को पॉलिसी का पैसा उनके खातों में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हस्तांरित करने के लिए एक समझौता किया. 6 दिसंबर 2011 को दोनों कंपनियों के मध्य हुए समझौते के तहत धनलक्ष्मी बैंक द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सर्विसेज (NEFT: National Electronic Funds Transfer, नेफ्ट) के जरिए भुगतान सेवा उपलब्ध कराना है.
37. सूर्य से छह अरब गुना बड़ा ब्लैक होल की खोज, अंतरिक्ष में अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल:- कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के खगोलविदों के नेतृत्व में अंतरिक्ष में अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल खोजा गया. वैज्ञानिक पत्रिका नेचर में दिसंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित शोध में पाए गए दो ब्लैक होल का आकार सूर्य से छह अरब गुना बड़ा है. पृथ्वी से इनकी दूरी 30 करोड़ प्रकाश वर्ष है.
38. केप्लर-22 बी: सौरमंडल से बाहर अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा खोजे गए ग्रह का नाम- नासा द्वारा पृथ्वी के समान और संभावित जीवन हेतु वातावरण वाला केपलर 22बी नामक ग्रह की खोज की
39. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ द्वारा राष्ट्रीय साझा मोबिलिटी कार्ड योजना नई दिल्ली में लांच:- केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय साझा मोबिलिटी कार्ड नई दिल्ली में 6 दिसंबर 2011 को लांच किया. इसका उद्देश्य देश भर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाना तथा बड़े शहरों में वाहनों की भीड़-भाड़ को कम करना है. राष्ट्रीय साझा मोबिलिटी कार्ड को सबसे पहले जयपुर में वर्ष 2012 से शुरू करने की योजना है.
40. सुदर्शन शक्ति नामक सैन्य अभ्यास का राजस्थान के बाड़मेर के बागुंडी युद्ध क्षेत्र में संपन्न:- यह युद्धाभ्यास भारतीय थल सेना द्वारा आयोजित किया गया. सुदर्शन शक्ति के समापन अवसर पर राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने टी 90 मुख्य युद्धक टैंक की सवारी की. इसी के साथ ही राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील टी 90 मुख्य युद्धक टैंक पर सवारी करने वाली पहली राष्ट्र प्रमुख बन गई.
41. दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट (TDSAT: Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal) ने आइडिया सेल्युलर पर डॉट द्वारा जुर्माने के आदेश को रद्द किया:- दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT: Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal, टीडीसैट) ने दूरसंचार विभाग द्वारा आइडिया सेल्युलर पर लगाए गए 27.65 करोड़ रुपये के जुर्माने के आदेश को रद्द कर दिया. दूरसंचार विभाग ने आइडिया सेल्युलर पर सेवाएं शुरू करने में देरी के कारण 27.65 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.
42. बहुआयामी परियोजना द लिविंग अर्थ स्मियूलेटर परियोजना हेतु यूरोपीय संघ द्वारा 90 करोड़ पाउंड मंजूर:- द लिविंग अर्थ स्मियूलेटर (LSC: Living Earth Simulator) परियोजना के तहत भविष्य में एक ऐसा सुपर कंप्यूटर बनाए जाने की तैयारी है जो दुनिया पर आने वाली विपदाओं का सटीक ब्योरा बता सकता है. इसमें आने वाले आर्थिक संकट और महामारियों को भी बता सकने की क्षमता होगी.
43. बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ़ के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त:- संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ़ (United Nations International Children's Emergency Fund) ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान  को दो वर्ष के लिए (2013 तक) भारत का राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया.
44. देश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण :- भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम और 700 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली अग्नि-1 मिसाइल का सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तौर पर उड़ीसा तट के व्हीलर द्वीप से सफल परीक्षण किया. देश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली ठोस प्रणोदक से संचालित एकल चरण मिसाइल को एकीकृत परीक्षण स्थल के प्रक्षेपण पैड-4 से एक मोबाइल लॉंचर के द्वारा 1 दिसंबर 2011 को दागा गया. अग्नि-1 मिसाइल 12 टन वजनी और 15 मीटर लंबी है. वह अपने साथ अग्नि-1 अपने साथ 1000 किलोग्राम तक का भार ले जाने में सक्षम है.  अग्नि- 1 को डीआरडीओ की प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी (एएसएल) द्वारा रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के सहयोग से विकसित और भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) हैदराबाद द्वारा एकीकृत किया गया था.

No comments:

Post a Comment