Tuesday, January 03, 2012

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की अर्ध तिमाही समीक्षा में मुख्य ब्याज दरें अपरिवर्तित

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 16 दिसंबर 2011 को जारी मौद्रिक नीति की अर्ध तिमाही समीक्षा रिपोर्ट (जुलाई से सितंबर) में मुख्य ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया. मार्च 2010 के बाद से लगातार 13 बार रेपो और रिवर्स रेपो दरें बढ़ाने के बाद यह पहला अवसर है जब भारतीय रिजर्व बैंक ने इन दरों में कोई बदलाव नहीं किया. अभी • आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) को 6 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा जाएगा , और
• चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीति रिपो दर को 8.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा जाएगा .
• चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रिपो दर 7.5 प्रतिशत पर और  सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर 9.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखागया है . 

No comments:

Post a Comment