दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो 2012 का आयोजन संपन्न हुआ. 7 जनवरी से 11 जनवरी 2012 तक चले ऑटो एक्सपो 2012 में कुल 58 वाहनों की लांचिंग हुई.ऑटो एक्सपो 2012 में 24 देशों की 1500 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 50 से अधिक वैश्विक ब्रांड पेश किए गए और 58 नई गाड़ियां लांच की गई. इसके अलावा नौ कॉन्सेप्ट और 12 पर्यावरण अनुकूल वाहन भी पेश किए गए.
ऑटो एक्सपो 2012 के प्रमुख आयोजक सीआइआइ, एक्मा और सियाम थे. ऑटो एक्सपो 2012 की स्थायी समिति के चेयरमैन राजीव कौल के अनुसार मेले में सात लाख से ज्यादा लोग आए.
ऑटो एक्सपो 2012 के प्रमुख आयोजक सीआइआइ, एक्मा और सियाम थे. ऑटो एक्सपो 2012 की स्थायी समिति के चेयरमैन राजीव कौल के अनुसार मेले में सात लाख से ज्यादा लोग आए.
No comments:
Post a Comment