दोस्तों अगली बार जब भी आप बाजार या मौल जाये तो अपने साथ बैग या थैला जरुर ले जाये नहीं तो आप को छूते पोली बैग के लिए Re 1 मीडियम के लिए Rs 2 और उससे बड़े बैग के लिए 2 .५ ० रूपये देने पड़ेगे. ऐसा पर्यावरण को पोली बैग से होने वाले प्रदुषण से बछाने के लिए है उम्मीद करिए की पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा चलाये गये इस मुहीम का सकारात्मक पहल हो. प्रयावरण मंत्रालय ने रीटेल बाजार में पोली बैग पर शुल्क फरवरी २०११ में ही तय कर दी लेकीन उसे पोली बैग पे प्रतिबन्ध या शुल्क लगाने के साथ -साथ पाउच/शैसे का भी हल निकलना चाहिए था. आज पोली बैग से होने वाले प्रदुषण में अधिकतर हिस्सा इन पाउचो का ही है. पर जो भी हो फल अच्छी है शायद एक रूपये बचाने की हनक में ही धरती का कुछ भला हओ जाये.
No comments:
Post a Comment