Thursday, December 15, 2011

khari-khoti

हमारे विचार हमारे विश्वास का  आईना होते है. हमारे मन से जो विचार निकलते है उनसे ही पता चलता है की हमारे विचारो  के पीछ किस तरह का विश्वास है. हमारा विश्वास यह बताता है की हम कितना बड़ा काम कर सकते है. अगर हमारे विचार नकारात्मक है तो जीवन भी नकारात्मक घटनाओ से भर जायेगा. और यदि  विचार सकारात्मक है तो वह हमारे मस्तिष्क के लिए औषिधि  का काम करेगी और हमारे प्रयासों की नया जीवन देगी..................   

No comments:

Post a Comment