समय और अवसर एक ही सिक्के के दो पहलू है, सही समय हमेशा सही अवसर पर आता है और सही अवसर सही समय पर. कहने का आशय यह है की हमारे सामने आगे बढ़ने और अपनी मंजिल को पाने का सही समय और अवसर दोनों होता है जरुरत है तो उसे पहचानने की. अगर किसी चीज को पाने में अधिक समय लग रहा है तो इसका अर्थ है नीयति हमें उस चीज के लिए तैयार कर रही है, और वैसे भी विपरीत परिस्थितियों के बाद जब सफलता मिलती है तो उसका आनन्द दुगना हो जाता है..............
No comments:
Post a Comment