Friday, September 07, 2012

August 2012 Important Current affairs for Bank and other Exams Part- 2


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित फिल्मी छायाकार अशोक मेहता का मुंबई में निधन
जनरल मोटर्स (जीएम) इंडिया के पूर्व अध्यक्ष कार्ल स्लिम टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कृष्णा गोदावरी बेसिन के डी6 ब्लॉक में अपने खर्च पर कुएं खोदने का निर्णय किया
दिल्ली सरकार ने गौरैया चिड़िया को राज्य पक्षी घोषित किया
हिमाचल गौरव सम्मान से ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार सम्मानित
ब्रिटेन की लॉरा ट्रॉट ने लंदन ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग 500 मीटर टाइम ट्रायल ओमनियम में स्वर्ण जीता
सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण :- (2000 किमी. तक मार करने में सक्षम)
राहुल धीर का केयर्न इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा
राज्यसभा ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान (निमहान्स) विधेयक-2010 पारित
अल्जीरिया के तौफीक माख्लौफी ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण जीता
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष पद से केशुब महिंद्रा सेवानिवृत :- केशुब महिंद्रा का स्थान आनंद महिंद्रा ने लिया. आनंद महिंद्रा इस पद पर नियुक्त होने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के एमडी व उपाध्यक्ष पद पर रहे.
हसन मन्टो और मेहदी हसन पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित
हंगरी के रुडॉल्फ डोंबी और रोनाल्ड कोकेनी को पुरुषों की 1000 मीटर कयाकिंग (युगल) स्पर्धा का स्वर्ण
लंदन ओलंपिक 2012 में भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने कांस्य पदक जीता
वीनस और सेरेना विलियम्स ने लंदन ओलंपिक-2012 के टेनिस के महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता
कृष्णा गोदावरी बेसिन के डी6 ब्लॉक में रिलायंस इंडस्ट्रीज-ब्रिटिश पेट्रोलियम को निवेश की सशर्त मंजूरी
भारत के योगेश्वर ने ग्रीष्म ओलंपिक-2012 के कुश्ती के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता
सुशील कुमार भारत के ओलंपिक इतिहास में लगातार दूसरी बार पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय पहलवान
साइप्रस स्थित कंपनी गागिल एफडीआई ने इंफोटेक एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी खरीदी
ईरान में 6.4 तीव्रता का भूकंप, पश्चिमोत्तर शहर तबरीज भूकंप का केंद्र
जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
रघुराम जी राजन भारत के वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त
अनुराग ठाकुर हिमाचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नियुक्त
सैयद नसीम अहमद जैदी ने भारत के चुनाव आयुक्त का पद ग्रहण किया :- तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में वीएस संपत(मुख्य चुनाव आयुक्त), एचएस ब्रह्मा (चुनाव आयुक्त) और सैयद नसीम अहमद जैदी (चुनाव आयुक्त) हैं.
सेरेना विलियम्स करियर गोल्डन ग्रैंडस्लैम और ओलिंपिक स्वर्ण जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं
कंपनी ला बोर्ड (सीएलबी) द्वारा दूरसंचार कंपनी यूनीनॉर की नीलामी योजना पर रोक
जेम्स कनिंघम अफगानिस्तान में अमेरिका के राजदूत नियुक्त (जेम्स कनिंघम ने रेयान क्रॉकर का स्थान लिया.)
लिथुआनिया की 15 वर्षीय तैराक रूटा मेलउटायटे ने ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग तैराकी में स्वर्ण जीता
भारत के निशानेबाज विजय कुमार को ओलंपिक 2012 की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक
हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिका की कंपनी एरिक बुएल रेसिंग में 20 मिलियन डॉलर का निवेश किया
चीन की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी यू यांग ने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया
डॉमिनिक के फेलिक्स सांचेज ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता
अमेरिकी क्यूरियोसिटी रोवर मंगल ग्रह पर सुरक्षित उतरा
योजना आयोग द्वारा झारखंड की 16300 करोड़ रुपए की वार्षिक योजना को मंजूरी
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल द्वारा गुजरात परिवर्तन पार्टी के गठन का निर्णय
शेली फ्रेजर ने लगातार दो ओलंपिक में 100 मीटर फर्राटा दौड़ का स्वर्ण जीतने वाली विश्व की तीसरी महिला
भारत ने श्रीलंका से 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीती
भारत के ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने छठा कावाला अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट 2012 जीता
निजी इक्विटी फर्म बैन कैपिटल ने बीपीओ कंपनी जेनपैक्ट में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
भारतीय रेलवे के विकास के लिए भारत और बेल्जियम के बीच समझौता
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को टियर-टू शहरों में बिना अनुमति के शाखाएं खोलने की आरबीआई की अनुमति :- (वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार 50000 से 99999 तक की जनसंख्या वाले शहर टियर-टू शहर माने जाते हैं.)
दक्षिण सूडान और सूडान के बीच तेल संपदा के बंटवारे को लेकर समझौता :- दक्षिण सूडान ने तेल परिवहन के लिए सूडान को प्रति बैरल 9 डॉलर देने पर सहमति दी. यह समझौता अफ्रीकी संघ की मध्यस्थता से हुआ है.( दक्षिण सूडान संयुक्त राष्ट्र का 193वां सदस्य देश है. दक्षिण सूडान हर तरफ से धरती से घिरा है. इसके पास अपना कोई भी सागर तट नहीं है.)
सत्यजीत रे की बांग्ला फिल्म पाथेर पांचाली दुनिया की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ 50 फिल्मों में शामिल :-
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने लंदन ओलंपिक 2012 के टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीता
वर्ष 2012 के राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार हेतु डीआर मेहता का चयन
केयर्न इंडिया को कॉरपोरेट मेनेजमेंट आर्गनाईजेशन (सीएमओ) एशिया अवार्ड
लंदन ओलंपिक 2012 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता
भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी वेणु राजमणि भारत के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव नियुक्त
ग्रामीण गरीबों का औसत प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 503.49 रुपए: राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन रिपोर्ट
एशियाई देशों में चुनाव संबंधी सहयोग बढ़ाने के लिए एएईए कार्यकारियों की बैठक नई दिल्‍ली में संपन्न :- (एशियाई चुनाव अधिकारी संघ (एएईए))
अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक खेलों में 18वां स्वर्ण पदक जीत, संन्यास लिया
कार कंपनी ऑडी ने अपनी सुपर लग्जरी कार ए8एल को भारत में लॉच किया
ईरान द्वारा कम दूरी की मिसाइल फतह-110 के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण :- (फतह-110 की मारक क्षमता 300 किलोमीटर है.)
पुस्तक मैमोरीज ऑफ ए प्रोफेसर एण्ड ए पार्लियामेंटेरियनः राजीव गांधी ईयर्स एण्ड बियोंड का विमोचन (मैमोरीज ऑफ ए प्रोफेसर एण्ड ए पार्लियामेंटेरियनः राजीव गांधी ईयर्स एण्ड बियोंड: प्रो. सीपी ठाकुर)
नेपाल और बांग्लादेश की वाणिज्य सचिव स्तर की चौथी वार्ता नेपाल की राजधानी काठमांडू में संपन्न
स्मिता पाटिल स्मृति पुरस्कार के लिए बालीवुड फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण चयनित
अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं के लिए पाकिस्तान के रास्ते सामान ले जाने हेतु पाक-अमेरिका में समझौता
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पी चिदंबरम को केंद्रीय वित्तमंत्री नियुक्त किया
इंडोनेशिया के विदेश मंत्री डा. मार्ती एम नतालेगावा की दो दिवसीय भारत यात्रा संपन्न
अमेरिकी कंपनी एप्पल इनकारपोरेशन ने द. कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स से पेटेंट मुकदमा जीता.
इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन जापान की कंपनी सिटीजन वाचेज के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त
एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी ने भारत के नौसेना प्रमुख का पद ग्रहण किया
वर्ष 2012-13 के लता मंगेशकर पुरस्कार के लिए संगीतकार आनंदजी शाह का चयन
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भिलाई संयंत्र को प्रधानमंत्री ट्राफी
फुटबाल टीम रीयल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराकर वर्ष 2012 का स्पेनिश सुपर कप जीता
टाटा बीपी सोलर द्वारा अपना नाम परिवर्तित कर टाटा पावर सोलर सिस्टम्स रखा गया
व्यापार और निवेश पर संयुक्त कार्यसमूह के गठन हेतु भारत और चीन के बीच समहति
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया
दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा गुडमैन ग्लोबल इंक का अधिग्रहण
वरिष्ठ आयकर अधिकारी केवी चौधरी वित्त मंत्रालय में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के सदस्य नियुक्त
भारतीय मूल के न्यायाधीश सुंदरेश मेनन सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास
भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत हैरी जी ब‌र्न्स का निधन
ओलंपिक चैंपियन उसैन बोल्ट ने एथलेटिस्सिमा डायमंड लीग की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता:-
पीएम नायर राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल और नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक नियुक्त
एनएचपीसी को आईपीपीएआई पावर अवार्ड्स 2012 का सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादक पुरस्कार
रूस औपचारिक रूप से विश्व व्यापार संगठन के 156वें सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने गुजरात में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) के कार संयंत्र को मंजूरी दी
रिलायंस पावर और चीन की कंपनी चाइना दतांग ओवरसीज इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के बीच समझौता
शर्मिला निकोलेट ने वर्ष 2012 के हीरो-केजीए प्रो गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता
गोपीनाथ प्रधान इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कुलपति नियुक्त
विमल गुरुंग गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निर्वाचित
निशानेबाज राज्यव‌र्द्धन सिंह राठौर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त
इंडसइंड बैंक ने मुद्रा विनिमय का व्यवसाय शुरू किया, 6 मुद्राओं के कार्ड भी लांच :- इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Limited) ने 6 मुद्राओं के कार्ड लांच करने के साथ ही प्रीपेड मुद्रा विनिमय कारोबार 16 अगस्त 2012 से प्रारंभ किया.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स द्वारा सुपरफोन श्रृंखला का ए90 मोबाइल फोन भारत में लांच
दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर द्वारा विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे को शरण देने का निर्णय
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रानिक सामानों की निर्माता कंपनी सैमसंग द्वारा गैलेक्सी नोट 10.1 लांच
डाबर इंडिया लिमिटेड ने प्रियंका चोपड़ा को डाबर आंवला हेयर ऑयल का ब्रांड एम्बैसेडर नियुक्त किया
मराड की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 24 लोगों को आजीवन कारावास: केरल उच्च न्यायालय :-
दीपिका पल्लीकल आस्ट्रेलियन ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
उष्णकटिबंधीय तूफान काई-ताक से दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत का झांजिआंग शहर प्रभावित
सर्वोच्च न्यायालय का केंद्र सरकार और सीसीआरएच को कैंसर की होम्योपैथी दवा के परीक्षण का निर्देश
सर्वोच्च न्यायालय का कर्नाटक में खनिज लौह के खनन को फिर से शुरू करने की अनुमति देने से इनकार
इथियोपिया के प्रधानमंत्री एवं इपीआरडीएफ के प्रमुख मेलेस जेनावी का निधन
अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रदर्शनी आरोग्य-2012 का आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में संपन्न
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की टैंकभेदी मिसाइल नाग का परीक्षण विफल
निशानेबाज विजय कुमार और पहलवान योगेश्वर दत्त राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित
विपुल चौधरी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के अध्यक्ष निर्वाचित
वैज्ञानिक टेसी थॉमस का लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन
केरल से राज्यसभा सदस्य प्रो. पीजे कुरियन सर्वसम्मति से राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित
भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी पूनम किशोर सक्सेना केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त
लीडिंग फ्रॉम बिहाइंड: द रिलक्टेंट प्रेसिडेंट एंड द एडवाइजर्स हू डिसाइड फॉर हिम नामक पुस्तक जारी :- यह पुस्तक वाल स्ट्रीट जर्नल के पूर्व रिपोर्टर रिच मिंटर द्वारा लिखी गई. इस पुस्तक के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने का निर्णायक आदेश देने से पहले तीन बार ऐसा आदेश देने से इंकार कर दिया था.
अरविंद सक्सेना जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन के प्रबंध निदेशक नियुक्त
लेखक एवं निर्देशक रूमी जाफरी का हिंदी सेवा सम्मान के लिए चयन
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ फुटवियर ब्रांड रिलैक्सो की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त
साइरस पी मिस्त्री टाटा केमिकल्स के बोर्ड के निदेशक नियुक्त
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर कैस्ट्राल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2011 हेतु चयनित

No comments:

Post a Comment