जिन्दगी में हर राह आसान नहीं होती, हर फैसला सही नहीं होता. उबड़-खाबड़ रास्तो और पथरीले राहो पर चल कर ही हर सफलता को पा सकते है. सफल होने के लिए यह जरुरी है की हमारी आँखे, कान और दिमाग हर वक्त खुले रहे. आज हर कोई सफल होना चाहता है और सबो हे लिए सफलता का अर्थ भी अलग अलग है, मसलन छात्र परीक्षा में, व्यपारी व्यपार में, चोर चोरी करने में सफल होना चाहता है. इसलिए आप क्यों सफल होना चाहते है या आप के लिए सफलता का क्या अर्थ है इस बात का आप को ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है. अगर आप किसी इर्ष्या या होर की वजह से सफल होना चाहते है तो याद रखिये आप सफल नहीं हो सकते, सफल होने के लिए जरुरी है की इर्ष्या आप से कोसो दूर रहे. याद रखिये यदि आप आगे बढना चाहते है तो दुसरो को आगे बढाये. कूद को अपने पडोसी से बेहतर साबित करने के लिए उसे नीचा दिखने की जगह अगर आप अपनी आज की स्थितियों को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे तो आप जल्दी सफल होंगे.
No comments:
Post a Comment